5.1 C
London
Sunday, January 11, 2026
Homeराज्यकर्नाटक में BJP नेता को तलवार-कुल्हाड़ी से काटा, कन्हैयालाल ऐंगल भी जांच...

कर्नाटक में BJP नेता को तलवार-कुल्हाड़ी से काटा, कन्हैयालाल ऐंगल भी जांच रही पुलिस

Published on

बेंगलुरु

दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) नेता प्रवीण नेत्तारू की कुल्हाड़ी और तलवार से काटकर हत्या से कर्नाटक में उबाल है। पुलिस पिछले महीने राजस्थान के उदपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड से जोड़कर भी इस मामले की जांच कर रही है। प्रवीण ने 29 जून को कन्हैयालाल के समर्थन में पोस्ट की थी। पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है कि कहीं हत्या का संबंध कन्हैया के समर्थन वाली प्रवीण की फेसबुक पोस्ट से तो नहीं है। पुलिस ने इस बीच 15 लोगों को हिरासत में लिया है। दूसरी ओर हिंदूवादी संगठन इस हत्याकांड में पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर भी उंगली उठा रहे हैं।

उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भरोसा दिया है कि इस जघन्य कृत्य में शामिल दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी। गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह केरल सीमा के नजदीक है और राज्य की पुलिस केरल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करके दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

गौरतलब है कि जिला बीजेपी युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तारू की मंगलवार रात को मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने बेल्लारे में उसकी दुकान के सामने ही हत्या कर दी। बोम्मई ने ट्वीट किया, ‘दक्षिण कन्नड़ में सुलिया के हमारे पार्टी कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की जघन्य हत्या की घटना निंदनीय है। इन जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा, उन्हें कानून के अनुसार सजा दी जाएगी।’

ज्ञानेंद्र ने कहा कि उन्होंने घटना के बारे में मुख्यमंत्री से बात की है और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद का एक वरिष्ठ अधिकारी मेंगलुरु जाएगा और जांच की निगरानी करेगा और आवश्यक कदम उठाएगा। दोषियों को पकड़ने के साथ ही कानून व व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा, ‘यह स्वाभाविक है कि एक युवा व्यक्ति को खोने को लेकर आक्रोश होगा लेकिन मैं शांति बनाए रखने का अनुरोध करता हूं।’

हिंदू संगठनों ने बुलाया बंद
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में हिंदू संगठन विरोध में उतर आए हैं. प्रवीण की हत्या के मामले को PFI और SDPI से जोड़ते हुए हिंदू संगठनों ने आज दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे, पुत्तूर, सुल्या, कड़ाबा में बंद बुलाया है. हिंदू संगठनों का दावा है हत्या बेल्लारी के मुस्लिम युवक मसूद की हत्या के प्रतिशोध में की गई है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए 5 स्पेशल टीम का गठन किया है. इनमें से तीन टीमें केरल, मदिकेरी और हसन गईं हैं.

Latest articles

जयपुर में ‘मौत’ बनकर दौड़ी तेज रफ़्तार ऑडी! रईसजादे की रेसिंग ने उजाड़ा घर, 1 की मौत, 4 की हालत नाजुक

गुलाबी नगरी जयपुर का मानसरोवर इलाका शुक्रवार की रात एक खौफनाक मंजर का गवाह...

भेल में वेडर डेवलपमेंट प्रोग्राम

भोपाल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल ने एक स्ट्रक्चर्ड वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के ज़रिए...

More like this

इंदौर में दूषित पेयजल से मौतों का सिलसिला जारी, मसीह समाज प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दूषित पेयजल से लगातार मौतों की खबरें सामने...

भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं पूर्व पार्षद संगीत सोम को बांग्लादेश से जान...

दूषित पानी पीने से इंदौर में 17वीं मौत, हाईकोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

इंदौर।दूषित पानी पीने से इंदौर में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले...