17.3 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeभोपालबेवफाई नहीं करने का... होटल में रजाई उठाकर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड का...

बेवफाई नहीं करने का… होटल में रजाई उठाकर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड का कटा गला दिखाया

Published on

जबलपुर

शहर तिलवारा स्थित मेंखला रिसॉर्ट में दो दिन पहले एक युवती की लाश मिली थी। अब उसके बॉयफ्रेंड का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बॉयफ्रेंड कह रहा है कि बेवफाई नहीं करने का। इसके बाद रजाई उठाता है और गर्लफ्रेंड का कटा हुआ गला दिखाता है। उसमें साफ दिख रहा है कि जिस वक्त लड़का वीडियो बना रहा था, उस वक्त युवती जीवित थी। बॉयफ्रेंड ने जब रजाई उठाया था, तब वह शरीर हिला रही थी। सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड के वहशीपन का वीडियो वायरल है। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

पूरा मामला घना क्षेत्र के मेंखला रिसोर्ट का है। दो दिन पहले एक युवती का शव मिला था। युवती गलत एड्रेस देकर रिसॉर्ट में रहने आई थी। अब यह साफ हो गया है कि उसकी हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने की थी। हत्या का वीडियो उसने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस वीडियो के आधार पर ही उसकी पहचान कर रही है। साथ ही युवती का कॉल डिटेल्स खंगाल रही है।

पुलिस का कहना हैं कि मृत युवती अपने एक दोस्त के साथ छह नवंबर को रिसॉर्ट में पहुंची थी। युवक दूसरे दिन उसे छोड़कर कहीं चला गया था। होटल स्टॉफ ने जब युवती को कमरे से बाहर आते नहीं देखा तो शक हुआ। इसके बाद मास्टर की से कमरे को खोला गया। होटल स्टॉफ ने कमरे को खोला तो उसमें युवती की लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस का कहना था कि प्रारंभिक जांच में युवती के आधार कार्ड जो उसने रिसॉर्ट में रूम लेते वक्त जमा की थी, उसके मुताबिक वह नया मोहल्ला की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि उसका बॉयफ्रेंड लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। मृतक की पहचान शिल्पा झरिया के रूप में हुई है। वह राखी नाम बताकर रिसॉर्ट में रुकी थी। दोनों ने बताया था कि हम गुजरात के रहने वाले हैं। युवक जबलपुर के एक व्यापारी से ठगी भी कर चुका है।

Latest articles

Ahmedabad Plane Crash: 32 सेकंड में तबाही जांच में RAT एक्टिवेट होने का बड़ा खुलासा

Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 को भारत में हुए एक खौफ़नाक विमान हादसे ने...

बीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

भेल भोपालबीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की...

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला

भोपालकराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला,ग्रामीण नवाचार, सामाजिक...

प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भोपालप्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित, रविन्द्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम विदिशा में कमलेश...

More like this

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला

भोपालकराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला,ग्रामीण नवाचार, सामाजिक...

प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भोपालप्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित, रविन्द्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम विदिशा में कमलेश...

Bhopal Viral Bridge: 18 करोड़ का ब्रिज 8 साल में बना पर 90 डिग्री के मोड़ ने खड़ा किया विवादों का पहाड़

Bhopal Viral Bridge: हम रोज़ ऐसे कई भवन देखते हैं जो उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का...