18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeराज्यजले हुए 500-500 के नोट.. NEET का एडमिट कार्ड.. OMR शीट, किसके...

जले हुए 500-500 के नोट.. NEET का एडमिट कार्ड.. OMR शीट, किसके नाम से एलॉट था PMCH हॉस्टल का वो रूम?

Published on

पटना

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल में बुधवार को एक छात्र के कमरे में आग लगने से लाखों रुपये के जले हुए नोट, NEET के एडमिट कार्ड और OMR शीट मिलीं। इससे नीट और MBBS परीक्षाओं में एक बड़े रैकेट के होने का शक पैदा हो गया है। समस्तीपुर के रहने वाले छात्र अजय सिंह पर अवैध रूप से कई कमरों पर कब्जा करने का भी आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जले हुए नोट और NEET एडमिट कार्ड
PMCH के चाणक्य हॉस्टल के दूसरे तल पर अजय सिंह के कमरे में बुधवार को आग लग गई। आग बुझाने के बाद कमरे की तलाशी में 10 से 12 लाख रुपये के जले हुए नोट मिले। साथ ही, NEET UG के कई जले हुए और कुछ सुरक्षित एडमिट कार्ड भी मिले। एक MBBS की जली हुई OMR शीट भी बरामद हुई। ये सारी चीजें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि कमरे में कुछ गड़बड़ चल रही थी।

चिंगारी से खुली PMCH में नेक्सस की पोल?
पीएमसीएच हॉस्टल के वार्डेन राजेंद्र कुमार ने बताया कि जो एंट्रेंस वाला कमरा है, उसमें कुछ सामान था पोटली में। बैग था। कार्टन थे। जले हुए नोट भी थे। ओएमआर शीट और यूनिवर्सिटी की कॉपी थी। इस पर पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद पत्रकारों ने उस शख्स के बारे में जानकारी मांगी, जिसके नाम से कमरा था को राजेंद्र कुमार की आवाज लड़खड़ाने लगी। फिर भी उन्होंने कहा कि इसके बारे में विशेष जानकारी प्रिंसिपल ऑफिस से पता चलेगा।

पत्रकारों ने एक के बाद एक क्रॉस क्वेश्चन करना शुरू किया तो राजेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल वो पास किया है। उसका नाम अजय कुमार है और वो समस्तीपुर का रहने वाला है। पत्रकारों को जानकारी मिली थी कि अजय नाम के इस शख्स ने हॉस्टल में कई रूम पर कब्जा किए हुए है तो हॉस्टल वार्डेन राजेंद्र ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने 6 महीने पहले ही अपने ऑफिस को दे दी है। कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हॉस्टल के कमरे से शराब की बोतलें भी मिली है, इस पर राजेंद्र कुमार ने कहा कि ये जांच का विषय है। नोट और शराब की बोतलें सामने दिखी है तो जांच का मामला है।

PMCH के चाणक्य हॉस्टल में अजय का रूम
अजय सिंह पर आरोप है कि वो दूसरे मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने के लिए स्कॉलर बैठाता था। मतलब, वो परीक्षा में किसी और को पैसे लेकर परीक्षा देने भेजता था। इसके लिए वो छात्रों के परिवारवालों से मोटी रकम वसूलता था। इतना ही नहीं, MBBS के इंटरनल एग्जाम में भी वो पास आउट MBBS छात्रों को स्कॉलर के रूप में बैठाकर मेडिकल के छात्रों को पास करवाता था। इस तरह वो एक पूरा रैकेट चला रहा था।

गोल-गोल घुमाने लगे पीएमसीएच के प्रिंसिपल
पीएमसीएच के प्रिंसिपल विद्यापति चौधरी ने बताया कि रात में आग लगी एक रूम में और उसके बाद फायर ब्रिगेड वाले आए। उन्होंने मेहनत करके आग को बुझाया। धुआं बहुत था और बहुत क्षति नहीं हुई। कुछ सामान में देख रहा हूं कि आग लगी है और पुलिस को ये बात हैंड ओवर किया जा रहा है। वो जांच करके बताएंगे। जांच का विषय है, पुलिस जांच करेगी। पीएमसीएच के हॉस्टल से इतना बड़ा रैकेट चल रहा था, और इसके प्रिंसिपल विद्यापति चौधरी ने सबकुछ पुलिस के मत्थे मढ़कर किनारा कर लिया। जले हुए नोट, OMR शीट और एडमिट कार्ड कहां से आए, इसकी भी जांच की जा रही है। यह एक बड़ा सवाल है कि क्या PMCH के हॉस्टल में कोई बड़ा खेल चल रहा था, जिसका खुलासा इस आग ने कर दिया है?

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this