19.5 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeराष्ट्रीयदिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का अगले हफ्ते ऐलान, जानें कब हो...

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का अगले हफ्ते ऐलान, जानें कब हो सकती है वोटिंग

Published on

नई दिल्ली,

दिल्ली विधान सभा चुनाव कार्यक्रम के एलान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अगले हफ्ते की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो जाएगी. इस संबंध में चुनाव आयोग सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है. निर्वाचन आयोग में उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक 12 से 14 फरवरी के बीच मतदान होने की उम्मीद है, और 17 फरवरी तक नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त 18 फरवरी को अपने पौने तीन साल के कार्यकाल के बाद रिटायर हो रहे हैं. दिल्ली विधान सभा का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा हो जाएगा. उससे पहले ही नई विधानसभा का गठन होना आवश्यक है. यानी 23 फरवरी से पहले ही निर्वाचन आयोग उपराज्यपाल को नव निर्वाचित विधायकों की सूची सौंप देंगे. विधानसभा में नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 23 फरवरी या उससे पहले हो जाएगा.

6 जनवरी तक जारी होगा वोटर लिस्ट
निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया था कि छह जनवरी तक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाए. सीईओ दफ्तर के सूत्रों का कहना है कि मतदाता सूची का स्पेशल समरी रिविजन यानी पुनरीक्षण का काम हो चुका है. वैसे नए मतदाता चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दस दिन बाद तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. वोटर लिस्ट विवाद को लेकर अपनी सफाई में आयोग के दिल्ली विभाग ने बताया था कि 6 जनवरी तक फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाने-जोड़ने पर संग्राम
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी में राजनीति गरमाई हुई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही एक-दूसरे पर मतदाताओं के नाम कटवाने के आरोप लगा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में भी 5000 नामों को हटाने और 7500 नामों को जोड़ने की अर्जियां दी गई है. इसमें कई हाई-प्रोफाइल नाम भी हैं. उनका कहना है कि इससे उनके निर्वाचन क्षेत्र में 12 फीसदी वोट बदल जाएंगे. इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया.

बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के पीछे आम आदमी पार्टी की साजिश है. मसलन, आरोप के मताबिक आम आदमी पार्टी ने ही कई हाई-प्रोफाइल नामों के साथ आम मतदाताओं के नाम भी वोटर लिस्ट से हटवाने की साजिश रची, ताकि इसके आरोप बीजेपी पर लगाए जा सकें.

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

PM Modi Maldives Visit:भारत-मालदीव ने किए 8 बड़े समझौते ₹4850 करोड़ का क्रेडिट और UPI लॉन्च

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान भारत और...