8.9 C
London
Tuesday, November 11, 2025
Homeरतन टाटा के ल‍िए दिलजीत ने रोक दिया कॉन्सर्ट, बोले- वो जिंदगी...

रतन टाटा के ल‍िए दिलजीत ने रोक दिया कॉन्सर्ट, बोले- वो जिंदगी बेदाग तरीके से जीकर गए…

Published on

भारत के दिग्गज उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा के निधन से देशभर में शोक की लहर है. बुधवार शाम को रतन टाटा का मुंबई में निधन हो गया. एक उद्योगपति होने के साथ-साथ समाज सेवा के लिए अपने मजबूत कमिटमेंट के लिए मशहूर रतन टाटा का निधन देशभर में लोगों के लिए एक शॉक की तरह आया.

दुनियाभर में पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, बुधवार को जर्मनी में परफॉर्म कर रहे थे जब उन्हें रतन टाटा के निधन की खबर मिली. उन्होंने अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोका और रतन टाटा को श्रद्धांजलि देकर उनके बारे में बात की.

दिलजीत ने लोगों से कहा रतन टाटा की जिंदगी से लें इंस्पिरेशन
कॉन्सर्ट रोककर श्रद्धांजलि देते हुए दिलजीत ने कहा, ‘रतन टाटा जी के बारे में आप सब जानते हैं. उनका देहांत हो गया है. हमारी तरफ से उन्हें छोटी सी श्रद्धांजलि. आज उनका नाम लेना मुझे इसलिए जरूरी लगा क्योंकि अपनी लाइफ में उन्होंने हमेशा बहुत मेहनत की.’

रतन टाटा की लाइफ को इंस्पिरेशन बताते हुए दिलजीत ने आगे कहा, ‘मैंने आजतक उनके बारे में जितना पढ़ा-सुना, मैंने कभी नहीं पाया कि उन्होंने किसी के बारे में बुरा बोला हो. अपनी लाइफ में उन्होंने हमेशा मेहनत की, हार्ड-वर्क किया, अच्छे काम किए और लोगों के काम आए… यही लाइफ है, यही जिंदगी है. आज अगर हम उनकी लाइफ से कुछ सीख सकते हैं, तो यही सीख सकते हैं कि मेहनत करनी है, अच्छा सोचना है, किसी के काम आना है और अपनी जिंदगी बेदाग तरीके से जी कर यहां से जाना है.’

वर्ल्ड टूर पर हैं दिलजीत
दिलजीत की बात करें तो वो इन दिनों अपने ‘दिल-लुमिनाती’ वर्ल्ड टूर पर हैं. इसी टूर के सिलसिले में वो इन दिनों जर्मनी में हैं. इसी टूर के लिए वो जल्द ही लंदन और फिर भारत में भी अलग-अलग लोकेशंस पर परफॉर्म करने वाले हैं.

बुधवार को हुआ रतन टाटा का निधन
86 साल के रतन टाटा का निधन मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुआ. 86 साल के उद्योगपति पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. सोमवार को ही उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी, मगर सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए उन्होंने अपनी सेहत को लेकर चल रही खबरों को गलत बताया था. उन्होंने कहा था कि वो अपनी उम्र के कारण होने वाली समस्याओं के लिए रूटीन मेडिकल चेकअप करवा रहे हैं.

हालांकि बुधवार शाम अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनके निधन की खबरें आ गईं. टाटा सन्स के चेयरमैन एन. चंद्रसेखरन ने बुधवार शाम को रतन टाटा के निधन की खबर अनाउंस की. अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, ‘वो उदाहरण बनकर प्रेरित करते थे. उनके नेतृत्व में टाटा ग्रुप ने श्रेष्ठता के लिए अपने कभी न हिलने वाले कमिटमेंट, निष्ठा और इनोवेशन के दम पर, अपने नैतिक स्तर को बरकरार रखते हुए दुनिया भर में अपनी पहचान बढ़ाई.’

Latest articles

वैश्य महासम्मेलन में दीपावली मिलन पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि

भोपाल ।दीपावली के पावन पर्व पर वैश्य समाज की एकता और स्नेह का अनोखा...

पिपलानी कम्युनिटी हाल के पास आधा दर्जन पेड़ काटे, केवल ठूठ बचे— बीएचईएल प्रशासन का तर्क— पेड़ों की केवल छंटाई की गई है

भोपाल।राजधानी के भेल क्षेत्र में पिपलानी स्थित कम्युनिटी हाल के पास लगे आधा दर्जन...

बीएचईएल ने 17 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जप्त

भेल हरिद्वार।बीएचईएल उपनगरी में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को ध्यान...

More like this

भारत को महंगा पड़ सकता है अमेरिका-चीन ‘सीजफायर’, ड्रैगन के सामने कितने दिन टिक पाएंगे हम!

नई दिल्लीघरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से...

नग्न होकर बुजुर्ग को उकसाने वाली लड़की और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, राजस्थान में ऐसे कर रहे थे गंदी हरकतें

जैसलमेरएक सप्ताह पहले एक कपल जैसलमेर घूमने आया था। सम के धोरों में घूमने...

कराची बेकरी हैदराबाद में तोड़फोड़, जमकर बवाल, जानें सिंधी परिवार के इस भारतीय ब्रांड पर 72 साल बाद क्या विवाद

हैदराबादलोगों के एक समूह ने हैदराबाद की 'कराची बेकरी' के सामने विरोध प्रदर्शन किया।...