सिडनी ,
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से शुरू हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में अब ऑस्ट्रेलिया ने स्टम्प तक 9 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही उस्मान ख्वाजा को आउट किया.
भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला किया.
पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता. फिर एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से धांसू जीत दर्ज की. इस तरह वो सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. सिडनी में हो रहे इस मैच की लाइव कवरेज और स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए…हम लगातार इस स्टोरी को अपडेट कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया को बुमराह ने दिया झटका, कोंस्टास को चिढ़ाया
भारत की पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी बेहद खराब रही और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहली सफलता दिलाई. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 2 रनों पर आउट करने के बाद जबरदस्त तरीके से जश्न मनाया. वो सैम कोंस्टास के पास जश्न मनाते हुए चले गए. दरअसल ख्वाजा को आउट करने से एक गेंद पहले ही कोंस्टांस की बुमराह से बहस हो गई थी. स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. अब कल (3 जनवरी) को एक बार फिर कैप्टन बुमराह से शानदार गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी.
भारत की पहली पारी 185 रनों पर ढेर
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल (4) के रूप में लगा, जो मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्क्वायर लेग पर सैम कोंस्टास को कैच थमा बैठे. फिर दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10) भी स्कॉट बोलैंड की गेंद को तीसरी स्लिप में खेल गए. इसके बाद शुभमन गिल (20) विकेट पर कोहली के साथ डटकर खेले, लेकिन वो लंच से पहले नाथन लायन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्लिप पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. इस शॉट की लंच से ठीक पहले बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी.
लंच के बाद विराट कोहली भी एक बार फिर से पुराने ढर्रे पर ऑफ स्टम्प की गेंद को जबरिया खेलने के चक्कर में आउट हुए. कोहली (17) रन बनाकर ब्यू वेबस्टर के हाथों स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. कोहली इस सीरीज में कई बार ऑफ साइड की गेंद को जबरिया खेलने के चक्कर में पहले भी आउट हुए हैं.
इसके बाद पंत और जडेजा ने पारी संभाली, पंत (40) अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वह भी गैरजरूरी शॉट खेलते हुए बोलैंड की गेंद पर कमिंस को कैच थमा बैठे. इससे अगली ही गेंद पर नीतीश रेड्डी (0) भी आउट हो गए. जडेजा (26) कुछ संभलकर खेल रहे थे, पर वो तब आउट हुए जब टीम इंडिया का स्कोर 134 था. निचले क्रम पर आए वॉशिंंगटन सुंदर (14), प्रसिद्ध कृष्णा (03) कुछ खास नहीं कर सके. वहीं जसप्रीत बुमराह (22) ने अंत में आकर कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले. टीम इंडिया का आखिरी विकेट कप्तान बुमराह (22) के रूप में गिरा, जो पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट मारने की कोशिश में मिडविकेट पर मिचेल स्टार्क के हाथों लपके गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए. मिचेल स्टार्क को 3, पैट कमिंंस को 2 और नाथन लायन को एक सफलता मिली.
भारत का स्कोरकार्ड, पहली पारी: 185 (72.2 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
केएल राहुल | कैच कोंस्टास, बोल्ड स्टार्क | 4 |
यशस्वी जायसवाल | कैच वेबस्टर, बोल्ड बोलैंड | 10 |
शुभमन गिल | कैच स्मिथ, बोल्ड लायन | 20 |
विराट कोहली | कैच वेवस्टर, बोल्ड बोलैंड | 17 |
ऋषभ पंत | कैच कमिंंस, बोल्ड बोलैंड | 40 |
नीतीश रेड्डी | कैच स्मिथ, बोल्ड बोलैंड | 00 |
रवींद्र जडेजा | LBW स्टार्क | 26 |
वॉशिंगटन सुंदर | कैच कैरी, बोल्ड कमिंस | 14 |
प्रसिद्ध कृष्णा | कैच कोंस्टांस, बोल्ड स्टार्क | 03 |
जसप्रीत बुमराह | कैच स्टार्क, बोल्ड कमिंस | 22 |
विकेट पतन: 11-1 (केएल राहुल, 4.6 ओवर), 17-2 (यशस्वी जयसवाल, 7.4 ओवर), 3-57 (शुभमन गिल, 25 ओवर), 4-72 (विराट कोहली, 31.3 ओवर), 5-120 (ऋषभ पंत, 56.4 ओवर), 6-120 (नीतीश कुमार रेड्डी, 56.5 ओवर), 7-134 ( रवींद्र जडेजा , 62.4 ओवर), 8-148 ( वॉशिंगटन सुंदर , 65.6 ओवर ), 168 (प्रसिद्ध कृष्णा, 68.2 ओवर), 10-185 (जसप्रीत बुमराह, 72.2 ओवर)