24 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeराज्य'ममता बनर्जी के बताए रास्ते पर चल रहे राज्यपाल' बोले सुवेंदु अधिकारी,...

‘ममता बनर्जी के बताए रास्ते पर चल रहे राज्यपाल’ बोले सुवेंदु अधिकारी, BJP ने किया विधानसभा से वॉकआउट

Published on

कोलकाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। पहले दिन पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस के भाषण को लेकर बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि राज्यपाल ममता बनर्जी की भाषा बोल रहे हैं। जो ममता बनर्जी ने लिखकर दिया है वही पढ़ रहे हैं। अभिभाषण के दौरान बीजेपी ने राज्यपाल को रोकने की कोशिश की, तभी हंगामा शुरू हो गया। उसके बाद भाजपा विधायकों ने वॉकआउट कर लिया। विधानसभा के बाहर विरोध जारी रहा। बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि सत्ता पक्ष के प्रभाव में आकर राज्यपाल ने झूठे भाषण पढ़कर सुनाए हैं। यह सब शर्मनाक है। यह किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।

ममता बनर्जी की भाषा बोल रहे राज्यपाल
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि किसी भी राज्य में विधानसभा सत्र के लिए राज्यपाल के भाषण राज्य से ही लिखा और भेजा जाता है। उस संदर्भ में सुवेंदु ने बंगाल के पूर्व राज्यपालों, गोपालकृष्ण गांधी, केशरीनाथ त्रिपाठी, जगदीप धनखड़ की तुलना भी की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तमिलनाडु के वर्तमान राज्यपाल ने भी हाल ही में राज्य विधानसभा में कई मुद्दों को पढ़ने से इनकार किया है। सुवेंदु का बयान, ‘बंगाल के राज्यपाल ने तमिलनाडु के राज्यपाल के दिखाए रास्ते पर नहीं बल्कि ममता बनर्जी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। जिस तरह से राज्यपाल ने राज्य की वास्तविक स्थिति का उल्लेख किए बिना ममता बनर्जी की ओर से लिखाए गए भाषण को पढ़ा, उससे राज्य के लोग और विपक्ष निराश हैं।

कानून व्यवस्था पर बोला बड़ा झूठ
सुवेंदु के मुताबिक,’राज्य में कानून-व्यवस्था की यानक स्थिति पैदा हो स्थिति इतनी खराब है कि आए दिन कहीं न कहीं बम मिल रहे हैं। नौकरी की मांग पर आंदोलनकारियों को लाठियां खानी पड़ रही है। डीए की मांग पर सरकारी कर्मचारी रैली निकाल रहे हैं। जब राज्य में इस तरह की घटनाएं रोज हो रही हैं तो राज्यपाल कह रहे हैं कि हम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बंगाल में शांति से रह रहे हैं।

बंगाल में मरघट की शांति
सुवेंदु अधिकारी ने कहा,’यहां श्मशान घाट की शांति बनी रहती है। यह खुशी की शांति नहीं है।’ विपक्ष के नेता ने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा के राज्यपाल को एक सौ दिन का काम, आवास योजना, ग्रामीण सड़क योजना का मकान का लाभ उठाकर भी राज्यपाल से झूठ कहलवाया गया है। सुवेंदु ने कहा, ‘संविधान प्रमुख राज्यपाल के मुंह से आप केंद्र सरकार के खिलाफ इतना बड़ा झूठा बयान कैसे दे सकते हैं? हमें इस बात का गहरा दुख है।’

बीजेपी विधायकों ने किया वॉकआउट
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विपक्ष पार्टी बीजेपी के विधायकों ने वॉकआउट कर लिया। विधानसभा के बाहर गेट पर जाकर विधायकों ने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस साथ ही बीजेपी की चोर धरो-जेल भरो योजना के नारे लगाए है। बीजेपी विधायकों ने कहा कि विधानसभा में इतना झूठ नहीं चलेगा। उनका कहना है राज्य सरकार जैसा समझा रही है राज्यपाल वैसा ही पढ़ रहे हैं।

Latest articles

IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तैयार करुण नायर की 8 साल बाद वापसी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम...

Loan: अब मिनटों में मिलेगा 50000 तक का लोन जानें क्विक लोन के फ़ायदे और तरीका

Loan: आजकल किसी भी आपात स्थिति में पैसों की कमी आ सकती है, और...

BHEL में एजीएम से जीएम के  साक्षात्कार 21 को

भेलBHEL : भारत हेवी इलेक्ट्र्रिकल्स लिमिटेड (बीएचइ्र्रएल) महारत्न कंपनी में अपर महाप्रबंध क से...

More like this

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के लाखों संविदा कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात मोहन सरकार ने बढ़ाई 2.94% सैलरी जानिए कब से मिलेगा फायदा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लाखों संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी...