16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्य'मैं किसी खिलाड़ी का फ्यूचर...', रोहित-कोहली के संन्यास पर कोच गंभीर ने...

‘मैं किसी खिलाड़ी का फ्यूचर…’, रोहित-कोहली के संन्यास पर कोच गंभीर ने दिया रिएक्शन

Published on

सिडनी,

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने खेल के तीसरे दिन (5 जनवरी) के दूसरे सेशन में हासिल कर लिया. इस हार के चलते भारतीय टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) भी गंवा दी. साथ ही WTC फाइनल में पहुंचने का उसका सपना टूट गया.

गंभीर से हुआ कोहली-रोहित के रिटायरमेंट पर सवाल
सिडनी टेस्ट की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भी बात की. गंभीर से जब रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो किसी खिलाड़ी का फ्यूचर तय नहीं कर सकते हैं. गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को खास नसीहत दी.

गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं किसी भी खिलाड़ी के फ्यूचर पर टिप्पणी नहीं कर सकता, यह उन पर निर्भर है. उनमें भूख और प्रतिबद्धता है. उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए वह सब कुछ करेंगे जो वे कर सकते हैं. मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले, अगर वे उपलब्ध हों. अगर आप टेस्ट मैचों के लिए प्रतिबद्ध हैं तो घरेलू क्रिकेट खेलें.’

‘पता नहीं 5 महीने बाद हम कहां होंगे’
गौतम गंभीर ने बताया, ‘ट्रांजिशन के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, पता नहीं 5 महीने बाद हम कहां होंगे. ड्रेसिंग रूम को खुश रखने के लिए मुझे हर किसी के प्रति ईमानदार और निष्पक्ष रहना होता है. बता दें कि भारतीय टीम को अब अगली टेस्ट सीरीज जून-जुलाई में इंग्लैंड में खेलनी है.

गंभीर ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहना चाहता कि चूंकि जसप्रीत बुमराह नहीं थे, इसलिए हम जीत नहीं प्राप्त कर सके. हमारे पास मोमेंट्स थे, और अगर वह होते तो ठीक होता. हमारे पास अभी भी 5 गेंदबाज थे. एक अच्छी टीम को किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं होना चाहिए. हम मैच नहीं जीत सके, बस सिंपल सी बात है. जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके.

गंभीर से ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड की उस टिप्पणी पर भी सवाल किए गए. कंगारू कोच ने कहा था कि सैम कोंस्टास को पहले दिन के खेल के अंत में भारतीय खिलाड़ी डरा-धमका रहे थे. गंभीर ने कहा, ‘यह एक टफ गेम है जिसे टफ लोग ही खेलते हैं. आप इतने नरम नहीं हो सकते. मुझे नहीं लगता कि इसमें डराने वाली कोई बात थी.’

गौतम गंभीर कहते हैं, ‘हर शख्स देश के लिए खेलने की अपनी भूख और जुनून से अच्छी तरह वाकिफ है. यह मेरी टीम या आपकी टीम नहीं है, यह देश की टीम है. हमारे ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, जो जानते हैं कि उनके योगदान से टीम को कितना फायदा हो सकता है.’

रिटायरमेंट पर रोहित ने दिया था ये बयान
सिडनी टेस्ट के बीच ही कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि वो अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. रोहित ने कहा था, ‘मैं जल्द रिटायर नहीं होने वाला हूं. मैंने सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कमबैक करूंगा. अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे.’

हिटमैन ने कहा था- मैंने इस टेस्ट से हटने का फैसला किया है, लेकिन मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. यह रिटायरमेंट या फॉर्मेट से दूर जाने का फैसला नहीं है. माइक, पेन या लैपटॉप वाला कोई भी व्यक्ति क्या लिखता या बोलता है, उससे हमारा लाइफ चेंज नहीं होता. हमने इतने साल से ये गेम खेला है. ये लोग नहीं फैसला कर सकते कि हम कब रिटायर हों या हम कब नहीं खेलें. सेंसिबल आदमी हूं, मैच्योर आदमी हूं, दो बच्चे का बाप हूं, तो मेरे पास थोड़ा सा दिमाग है कि लाइफ में क्या चाहिए.

रोहित ने अगरकर और गंभीर पर कहा था, ‘सेलेक्टर और हेड कोच से मेरी बात हुई. मैंने ही उनको बताया कि स‍िडनी का मुकाबला टीम के ल‍िए बेहद अहम है. यह न‍िर्णय लेना कठ‍िन था, लेकिन मैंने सोचा कि इनफॉर्म प्लेयर खेलें.’ रोहित ने इस दौरान यह बात भी कही कि स‍िडनी में आकर ही उन्होंने पांचवें टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया क्योंकि न्यू ईयर पर इस बारे में टीम को नहीं बताना चाहते थे.

 

Latest articles

बीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन

भोपाल lबीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन,भेल भोपाल एचएमएस यूनियन...

IND vs ENG: गंभीर-फोर्टिस विवाद: ओवल पिच पर हुई बहस की अंदरूनी रिपोर्ट, जानें क्या हुआ था

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के...

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...