15.5 C
London
Wednesday, October 22, 2025
Homeराज्य'मैं गोली खाने को तैयार हूं' जयपुर में गूंज रही हनुमान बेनीवाल...

‘मैं गोली खाने को तैयार हूं’ जयपुर में गूंज रही हनुमान बेनीवाल की आवाज, सांसद के आंदोलन ने पकड़ी रफ्तार

Published on

जयपुर

पेपर लीक मामलों को लेकर जयपुर में आंदोलन कर रहे लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने आंदोलन तेज कर दिया है। जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले सात दिन से आंदोलन चल रहा है और प्रतिदिन हनुमान बेनीवाल खुद धरने में शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार 2 मई को उन्होंने आंदोलन को और तेज कर दिया और हजारों युवाओं के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर कूच कर दिया। युवाओं की भीड़ जब सीएम हाउस की ओर आगे बढ़ी तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। जब भीड़ उग्र हुई तो पुलिस ने लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। उन सभी को सांगानेर सदर पुलिस थाने ले जाया गया।

गिरफ्तार होने के बाद जब पुलिस ने हनुमान बेनीवाल सहित अन्य युवाओं को वापस छोड़ा तो वे सभी एक बार फिर शहीद स्मारक पर चल रहे धरना स्थल पर पहुंच गए। बेनीवाल ने कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 सहित कई प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर पूर्ववर्ती कांग्रेस के समय लीक हुए थे। एसओजी की जांच में पेपर लीक होना प्रमाणित भी हो गया। इसके बावजूद सरकार ने पेपर लीक वाली भर्तियों को रद्द नहीं किया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के कारण प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ बड़ा अन्याय हुआ है और यह अन्याय बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि वे पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे। भले ही उन्हें गिरफ्तार करें या लाठी चार्ज करें। युवाओं के लिए अगर गोली भी खानी पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे।

धरना स्थल पर संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए क्योंकि लगभग सभी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हुए और पूर्ववर्ती सरकार के संरक्षण में नेताओं की मिलीभगत भी रही। जितनी भी भर्तियां हुई, उन सब में भारी फर्जीवाड़ा हुआ था। यहां तक की आरपीएससी में बैठे पदाधिकारियों की लिप्तता भी सामने आ चुकी है। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है। निजी विश्वविद्यालयों को फर्जी तरीके से जमीन दी जा रही है। फर्जी डिग्रियां बांटी जा रही है।

सरकार के कान तक जूं भी नहीं रेंग रही
बेनीवाल ने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी। तब प्रदेश के युवाओं के बड़े बड़े वादे किए गए थे। युवाओं को सपने दिखाए गए थे कि जिन जिन भर्तियों में धांधली हुई उन्हें रद्द करके नए सिरे से परीक्षाएं कराई जाएंगी। भाजपा की सरकार बने हुए करीब डेढ साल हो गए। अभी तक सरकार ने एक भी भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वे खुद पिछले सात दिन से लगातार धरना स्थल पर आ रहे हैं और आंदोलन करके युवाओं की आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार के कानों तक जूं भी नहीं रेंग रही। इससे बड़ा दुर्भाग्य राजस्थान का और क्या हो सकता है।

मैं रुकने वालों में नहीं हूं – बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय भाजपा के नेता पेपर लीक वाली भर्तियों को रद्द कराने की कसमें खाते थे। वे आज खुद मंत्री हैं। सत्ता का सुख भोग रहे हैं लेकिन युवाओं के साथ किए गए वादे को भूल गए। उसी वादे को याद दिलाने के लिए आज मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच किया गया लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने रोक दिया। बेनीवाल ने कहा कि वे ना तो रुकने वाले हैं और ना ही डरने वाले हैं। आगामी दिनों में और ज्यादा युवा शक्ति के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के एक मंत्री का नाम पेपर लीक मामले में आ चुका है। इसके बावजूद भी सरकार उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।

Latest articles

रेल हादसे का असर: कई ट्रेनों का मार्ग बदला, एक शताब्दी एक्सप्रेस रद्द

आगराउत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा–पलवल ट्रैक पर वृंदावन रोड और अई...

मुख्यमंत्री को भाई दूज का टीका लगाएंगी लाड़ली बहनाएं

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने निवास पर आयोजित बैठक में गोविंदपुरा विधानसभा के जनप्रतिनिधियों...

मप्र को देश का प्रमुख दुग्ध उत्पादक राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव— सनातन संस्कृति की प्राण हैं गौमाता

भोपाल ।राज्य सरकार गौसेवा और गौवंश संरक्षण के लिए हरसंभव सहयोग देने को तत्परमध्यप्रदेश...

21 फीट ऊंचे भगवान गोवर्धन की पूजा आज

भोपाल ।कमला नगर में इस बार गोवर्धन पूजा बुधवार को 21 फीट ऊंचे भगवान...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...