20.1 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराज्य'मैं गोली खाने को तैयार हूं' जयपुर में गूंज रही हनुमान बेनीवाल...

‘मैं गोली खाने को तैयार हूं’ जयपुर में गूंज रही हनुमान बेनीवाल की आवाज, सांसद के आंदोलन ने पकड़ी रफ्तार

Published on

जयपुर

पेपर लीक मामलों को लेकर जयपुर में आंदोलन कर रहे लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने आंदोलन तेज कर दिया है। जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले सात दिन से आंदोलन चल रहा है और प्रतिदिन हनुमान बेनीवाल खुद धरने में शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार 2 मई को उन्होंने आंदोलन को और तेज कर दिया और हजारों युवाओं के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर कूच कर दिया। युवाओं की भीड़ जब सीएम हाउस की ओर आगे बढ़ी तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। जब भीड़ उग्र हुई तो पुलिस ने लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। उन सभी को सांगानेर सदर पुलिस थाने ले जाया गया।

गिरफ्तार होने के बाद जब पुलिस ने हनुमान बेनीवाल सहित अन्य युवाओं को वापस छोड़ा तो वे सभी एक बार फिर शहीद स्मारक पर चल रहे धरना स्थल पर पहुंच गए। बेनीवाल ने कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 सहित कई प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर पूर्ववर्ती कांग्रेस के समय लीक हुए थे। एसओजी की जांच में पेपर लीक होना प्रमाणित भी हो गया। इसके बावजूद सरकार ने पेपर लीक वाली भर्तियों को रद्द नहीं किया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के कारण प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ बड़ा अन्याय हुआ है और यह अन्याय बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि वे पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे। भले ही उन्हें गिरफ्तार करें या लाठी चार्ज करें। युवाओं के लिए अगर गोली भी खानी पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे।

धरना स्थल पर संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए क्योंकि लगभग सभी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हुए और पूर्ववर्ती सरकार के संरक्षण में नेताओं की मिलीभगत भी रही। जितनी भी भर्तियां हुई, उन सब में भारी फर्जीवाड़ा हुआ था। यहां तक की आरपीएससी में बैठे पदाधिकारियों की लिप्तता भी सामने आ चुकी है। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है। निजी विश्वविद्यालयों को फर्जी तरीके से जमीन दी जा रही है। फर्जी डिग्रियां बांटी जा रही है।

सरकार के कान तक जूं भी नहीं रेंग रही
बेनीवाल ने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी। तब प्रदेश के युवाओं के बड़े बड़े वादे किए गए थे। युवाओं को सपने दिखाए गए थे कि जिन जिन भर्तियों में धांधली हुई उन्हें रद्द करके नए सिरे से परीक्षाएं कराई जाएंगी। भाजपा की सरकार बने हुए करीब डेढ साल हो गए। अभी तक सरकार ने एक भी भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वे खुद पिछले सात दिन से लगातार धरना स्थल पर आ रहे हैं और आंदोलन करके युवाओं की आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार के कानों तक जूं भी नहीं रेंग रही। इससे बड़ा दुर्भाग्य राजस्थान का और क्या हो सकता है।

मैं रुकने वालों में नहीं हूं – बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय भाजपा के नेता पेपर लीक वाली भर्तियों को रद्द कराने की कसमें खाते थे। वे आज खुद मंत्री हैं। सत्ता का सुख भोग रहे हैं लेकिन युवाओं के साथ किए गए वादे को भूल गए। उसी वादे को याद दिलाने के लिए आज मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच किया गया लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने रोक दिया। बेनीवाल ने कहा कि वे ना तो रुकने वाले हैं और ना ही डरने वाले हैं। आगामी दिनों में और ज्यादा युवा शक्ति के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के एक मंत्री का नाम पेपर लीक मामले में आ चुका है। इसके बावजूद भी सरकार उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...