6.6 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeराज्य'श्रद्धेय नरेंद्र मोदी जी को मैं नमन करता हूं', मधुबनी में प्रधानमंत्री...

‘श्रद्धेय नरेंद्र मोदी जी को मैं नमन करता हूं’, मधुबनी में प्रधानमंत्री पर ये क्या बोल गये CM नीतीश कुमार

Published on

पटनाः

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मधुबनी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए। पंचायती राज दिवस के मौके पर, प्रधानमंत्री ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया और एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। लेकिन इस दौरान नीतीश कुमार की ओर से पीएम मोदी के लिए ‘श्रद्धेय’ और ‘नमन’ शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिसे सुनकर विरोधियों ने फिर से उन पर निशाना साधा है।

नीतीश कुमार फिर विरोधियों के निशाने पर
नीतीश कुमार की ओर ‘श्रद्धेय’ शब्द का इस्तेमाल करने पर आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस पर तंज कसते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इससे पहले अपने भाषण में नीतीश कुमार ने पहले की पंचायतों की स्थिति के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पहले पंचायतों में काम नहीं होता था। जब बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तो उन्होंने 2006 में पंचायती राज और 2007 में नगर निकाय कानून में संशोधन किया।

एनडीए शासन में महिलाओं के लिए काफी काम
नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है, जबकि दूसरों ने कुछ नहीं किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 नवंबर 2005 को याद करते कहा कि इसके पहले बिहार में विकास नाम की कोई चीज नहीं थी। 2005 के पहले बिहार का बजट ही 34 हजार लाख करोड़ का था। और आज का बजट तीन लाख करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गया है। वर्ष 2005 से पहले बिहार का बजट ही 34 हजार करोड़ था। जिसे क्रमानुसार एक लाख ,फिर दो लाख करोड़ और इस बार का बजट 3 लाख 18 हजार करोड़ जा पहुंचा। पूर्व की सरकार ने बिहार की जनता किए कुछ नहीं किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आपदा के क्षेत्र में कुछ भी काम नहीं किया।

पीएम मोदी का किया गुणगान
बिहार के विकास में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार का अदभुत योगदान रहा है। हाल की बात करें तो जुलाई 2024 के बजट में और फिर फरवरी 2025 के बजट में भी समुचित राशि का प्रावधान किया गया। यही नहीं आज मिथिलांचल आ कर मखाना बोर्ड का सौगात,ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट,पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता भी देने का काम किया।

फिर दोहराया, नहीं जायेंगे कही
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज की जनसभा में एक बार फिर अपनी विश्वसनीयता साबित करने की कोशिश की। नीतीश कुमार ने कहा कि एक दो बार इधर से उधर चले गए थे। अब कहीं नहीं जायेंगे। और यह अपने साथियों के कहने पर ही किया। अब किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। अब आपके साथ ही रहेंगे।

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...