16 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeराज्य'लालू प्रसाद यादव अपने आप में एक जीव-जंतु हैं...', ललन सिंह ने...

‘लालू प्रसाद यादव अपने आप में एक जीव-जंतु हैं…’, ललन सिंह ने RJD सुप्रीमो को ये क्या कह दिया

Published on

पटना

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जीव-जंतु कहकर संबोधित किया है। सोमवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत में ललन सिंह ने कहा, ‘लालू यादव को आप लोग नहीं जानते हैं, लालू प्रसाद यादव अपने आप में एक जीव-जंतु हैं। क्या बोलेंगे, क्या कहेंगे क्या करेंगे, उनका ना छोर है, ना ठिकाना है। वह ऐसे ही बोलते रहते हैं।’

ललन सिंह ने आगे कहा कि लालू यादव का मसखरा करना, मजाकिया लहजे में देश की समस्याओं की गंभीरता को उड़ाना, यह उनके हल्केपन का प्रमाण है। उनकी यह आदत आज से नहीं है। 1990 में जब वह बिहार के मुख्यमंत्री बने तब से आज तक वह यही काम कर रहे हैं। वह मसखरा करते हैं। उनके मसखरे को उसी रूप में देखा जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा है कि महागठबंधन या आरजेडी के साथ जाना उनका मिस्टेक था। ललन सिंह ने कहा कि मिस्टेक तो था ही, उन्होंने (आरजेडी) ने बिहार को बर्बादी के कगार पर पहुंचाया। 1990 से 2005 तक पति और पत्नी दोनों ने बिहार में राज किया। बिहार में कुछ नहीं था। बिहार में ना रोड थी, ना बिजली थी, ना कानून व्यवस्था था। बिहार के लोग बदहाल थे। बाहर के राज्यों में जब बिहार के लोग खुद को बिहारी बताते थे तब उन्हें घृणा की नजर से देखा जाता था। पति-पत्नी ने बिहार की ये हालत बनाकर रखा था। नीतीश कुमार ने 2005 से अगले 20 साल में नया बिहार बनाया है।

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार एक बार फिर से उनके साथ आते हैं तो वह उन्हें माफ कर देंगे। इसके बाद नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वह एनडीए अलग नहीं होंगे। लालू के इस बयान पर लगातार राजनीतिक बयानबाजी हो रही है।

Latest articles

Daily Horoscope: इन 5 राशियों के लिए अशुभ हो सकता है दिन जानें ग्रह-नक्षत्रों का खेल और बचने के उपाय

Daily Horoscope:10 जुलाई 2025 को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, पूर्णिमा तिथि के साथ इंद्र योग रात...

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this