पटना
बिहार के नालंदा में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यहां बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बिहारशरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हॉल्ट के पास लंगड़ी बिगहा गांव के पास अवैध रूप से बनी क्रॉसिंग को पार करने के दौरान एक बोलेरो वाहन रेलवे ट्रैक पर फंस गई, जिसके तुरंत बाद दानापुर से राजगीर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई।
इस दौरान रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो को ट्रेन ने टक्कर मार दी। बोलेरो में सवार सभी यात्रियों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन वाहन ट्रेन की चपेट में आ गया और कुछ दूर तक खिंचने के बाद ट्रैक पर फंस गया। इस घटना के कारण रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।रेलवे अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, बोलेरो में सवार सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गए।
बिहार शरीफ जंक्शन के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि अवैध रूप से ट्रैक पार करने के दौरान इंजन में बोलेरो फंस गई है। मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए हैं। जीआरपी और आरपीएफ वाले भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। वाराणसी को जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन और मालगाड़ी प्रभावित हो रही है।एक रेल यात्री ने बताया कि हम लोग पटना से आ रहे थे। अचानक ट्रेन रुक गई। पता चला है कि कोई वाहन रैलवे ट्रैक पर आ गया था, जिसको ट्रेन ने ठोकर मार दिया। पता नहीं कब तक ट्रेन खुलेगी।
राजीव रंजन ने बताया कि यह अवैध क्रॉसिंग स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई है और इसका उपयोग लगातार होता रहा है, जिससे यात्रियों के जीवन को खतरा है। रेलवे विभाग ने कई बार लंगड़ी विगहा गांव के पास बनी इस अवैध क्रॉसिंग को बंद करने के प्रयास किए हैं। अधिकारियों ने क्रॉसिंग के समीप बने अवैध मार्ग को कई बार काटा है, लेकिन स्थानीय लोग उसे दोबारा भरकर यातायात जारी रखे हैं।