16 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeखेलअब बहाना नहीं... लापरवाह खिलाड़ियों पर जमकर भड़के गौतम गंभीर, ड्रेसिंग रूम...

अब बहाना नहीं… लापरवाह खिलाड़ियों पर जमकर भड़के गौतम गंभीर, ड्रेसिंग रूम की बातें हुई लीक

Published on

सिडनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। हालांकि, इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम में उथल-पुथल मचा हुआ है। खास तौर से कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। रोहित शर्मा को लेकर यह बात निकलकर सामने आई है कि वह आखिरी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं जबकि गौतम गंभीर ने उन खिलाड़ियों को डांट लगाई जो इस सीरीज में लापरवाही भरे शॉट खेलकर आउट हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और खिलाड़ियों के बीच ड्रेसिंग रूम में हुई बातचीत भी लीक हो गई है। इस लीक बातचीत में गंभीर की तरफ से खिलाड़ियों को साफ संदेश दिया गया है कि परफॉर्मेंस ही टीम में आपकी जगह तय करेगा। अगर आप टीम की जरूरतों को पूरा नहीं करते हैं तो फिर आपकी जगह नहीं बनती है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी आए थे गौतम गंभीर
सिडनी टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा, भारतीय क्रिकेट तब तक सुरक्षित हाथों में है जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं। आपको ड्रेसिंग रूम में सिर्फ एक ही जीत रख सकती है वह है आपका प्रदर्शन। ये मैं ईमानदारी से कह रहा हूं सभी के लिए ईमानदारी जरूरी है।

उन्होंने कहा, यहां सिर्फ एक प्रवृत्ति और एक ही चर्चा है कि टीम आपके लिए सबसे पहले है। यही सबके लिए मायने भी रखता है। आपको वैसा ही खेलना होगा जैसा की टीम को आपसे जरूरत है। आप टीम गेम अपना स्वाभाविक खेल खेल सकते हैं, लेकिन अगर टीम को आपकी जरूरत है तो आपको एक निश्चित तरीके से खेलने की जरूरत है।’ बता दं कि गौतम गंभीर ने ये बात उन खिलाड़ियों के लिए कही जो BGT में लापरवाह तरीके से आउट हुए हैं।

Latest articles

Daily Horoscope: इन 5 राशियों के लिए अशुभ हो सकता है दिन जानें ग्रह-नक्षत्रों का खेल और बचने के उपाय

Daily Horoscope:10 जुलाई 2025 को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, पूर्णिमा तिथि के साथ इंद्र योग रात...

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this