IND vs PAK: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है. टूर्नामेंट 9 सितंबर से UAE में शुरू होगा, और इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगी, क्योंकि हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इनकार कर दिया था. इसी बीच, अब पूर्व टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर एक बड़ी बात कही है.
अज़हर ने भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या कहा?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी. इस मैच को लेकर पीटीआई से बात करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, “मेरा मानना है कि अगर आप द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं, तो आपको अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी नहीं खेलना चाहिए. या तो सब कुछ होना चाहिए या कुछ भी नहीं होना चाहिए, लेकिन जो होगा वह सरकार और बोर्ड तय करेंगे.” उनका यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों को लेकर चल रही बहस में एक नया मोड़ लाता है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 को लेकर अजहरुद्दीन ने कहा, “लीजेंड्स लीग आधिकारिक नहीं है. इसका ICC या BCCI से कोई लेना-देना नहीं है. इसे ICC या BCCI की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है. यह निजी तौर पर खेली जाती है, लेकिन एशिया कप का आयोजन एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा किया जाता है.” इसका मतलब है कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत का खेलना ACC के नियमों के तहत आता है, न कि किसी निजी लीग के.
यह भी पढ़िए: IND vs ENG:मैनचेस्टर टेस्ट जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर उठे सवाल, मोहम्मद कैफ ने जताई संन्यास की आशंका
2012-13 में हुई थी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते राजनीतिक संबंधों के कारण, कई सालों से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज साल 2012-13 में खेली गई थी, तब पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर आई थी. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है, जिसका असर खेल के मैदान पर भी देखा जा रहा है. अब देखना यह होगा कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच होता है या नहीं, और अगर होता है तो भारतीय टीम का रुख क्या रहता है. यह फैसला सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच बातचीत के बाद ही होगा.