IND vs ENG: इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही, जिसकी वजह से तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे. टीम इंडिया के दो प्रमुख गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज, भी विकेट के लिए संघर्ष करते दिखे. सबसे चौंकाने वाली बात इस मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को देखकर लगी.
तीसरे दिन बुमराह लय में नहीं दिखे
तीसरे दिन बुमराह बिल्कुल भी अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आए. उनकी गति भी तीसरे दिन 125 से 130 के आसपास दिखी, जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलती. जहां टीम इंडिया बुमराह से अधिकतम विकेटों की उम्मीद करती है, वहीं अब तक यह स्टार गेंदबाज इस मैच में केवल 1 विकेट ही ले पाया है. इसी बीच, जसप्रीत बुमराह को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बुमराह के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की बात कर रहे हैं.
मोहम्मद कैफ के वीडियो ने मचाई सनसनी
मोहम्मद कैफ भी तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखकर काफी हैरान दिखे. इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में कैफ ने कहा, “जसप्रीत बुमराह, मुझे लगता है, आने वाले समय में शायद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखेंगे. वह अपने शरीर से जूझ रहे हैं और हो सकता है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लें. उनकी गति इस मैच में नहीं दिखी. वह बहुत आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं, अगर उन्हें लगेगा कि मैं 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा हूं, मैं विकेट नहीं ले पा रहा हूं, तो मुझे लगता है कि वह खुद मना कर सकते हैं. उन्हें विकेट मिले या न मिले लेकिन वह 125-130 की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं और जिस गेंद पर उन्हें विकेट मिला, उसे कीपर ने आगे डाइव लगाकर पकड़ा. फिट बुमराह की इतनी गति नहीं होती. उनकी गेंद बहुत रफ्तार से जाती है.”
बुमराह को मिला केवल 1 विकेट और पुरानी चुनौतियां
इंग्लैंड सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर काफी चर्चा थी कि अगर यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा तो टीम इंडिया सीरीज जीतेगी, लेकिन अगर बुमराह प्रभावी साबित नहीं हुए तो जीतना मुश्किल होगा. अक्सर यह देखा गया है कि जब भी बुमराह शानदार गेंदबाजी करते हैं, तो उन्हें अन्य गेंदबाजों से अपेक्षित समर्थन नहीं मिलता.
यह भी पढ़िए: भोपाल में नशे के खिलाफ जिला कांग्रेस का आक्रोश, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी में वह धार नहीं दिखी जिसके लिए वह जाने जाते हैं. अब तक चौथे टेस्ट में बुमराह ने 28 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 95 रन खर्च कर केवल 1 विकेट लिया है. बुमराह का यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन सकता है, खासकर जब टीम को निर्णायक पलों में विकेटों की सख्त जरूरत होती है.