18.3 C
London
Monday, August 4, 2025
Homeकॉर्पोरेट'राजनीति में नहीं दिलचस्पी, सनातन धर्म में परिवार की है आस्था' बोले...

‘राजनीति में नहीं दिलचस्पी, सनातन धर्म में परिवार की है आस्था’ बोले अनंत अंबानी

Published on

नई दिल्ली ,

अंबानी परिवार को सालों से भारत में औद्योगिक क्रांति लाने वालों में अग्रणी माना जाता है. अब अनंत अंबानी, आकाश अंबानी और ईशा अंबानी अपने परिवार की इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी, अपने पारिवारिक बिजनेस के उत्तराधिकारी हैं. जल्द ही अनंत अपनी मंगेतर राधिका मर्चेट के साथ जामनगर, गुजरात में प्री-वेडिंग फंक्शन्स को होस्ट करने जा रहे हैं.

खुद को प्रिविलेज्ड मानते हैं अनंत अंबानी
इससे पहले, अनंत ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह का कोई प्रेशर नहीं महसूस हो रहा. उन्होंने कहा, ‘कोई प्रेशर नहीं है. मुझे लगता है, मैं प्रिविलेज्ड हूं जो ऐसे परिवार में पैदा हुआ. मैं प्रिविलेज्ड हूं कि मेरे जो पिता हैं, वो मेरे पिता हुए. उन्होंने सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि कईयों को अच्छा काम करना और भारत में इंडस्ट्रीज क्रिएट करना सिखाया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे पिता और मेरे दादाजी रिलायंस को ऊंचाइयों पर लेकर गए. और मुझे लगता है मेरे पिता का विजन पूरा हो सके ये तय करना मेरी, मेरे भाई की और मेरी बहन की जिम्मेदारी है.’

अनंत ने ये भी बताया कि एक वर्ल्ड-क्लास बिजनेस परिवार होने के अलावा, वे सभी बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक हैं और सनातन धर्म में आस्था रखते हैं. अनंत ने बताया, ‘मेरे भाई बहुत बड़े शिव भक्त हैं. मेरे पिता भगवान गणेश की पूजा करते हैं. मेरी मां नवरात्रि में पूरे नौ दिन व्रत करती हैं. मेरी दादी भी श्रीनाथ जी की भक्त हैं. मेरे परिवार में हर कोई भगवान का भक्त है. हमारे पास जो भी है सब उनका ही दिया हुआ है. हमारा विश्वास है कि ईश्वर हर जगह है, आपमें और मुझमें है. मेरा पूरा परिवार सनातन धर्म को मानता है.’

क्या राजनीति में आना चाहते हैं अनंत अंबानी?
जब अनंत से पूछा गया कि क्या वो राजनीति में आना चाहते हैं? तो उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा, ‘राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है.’ बता दें जामनगर इस समय हजारों मेहमानों के स्वागत की तैयारी कर रहा है जिसमें कई नामी शख्सियतें, सेलेब्रिटी और पॉप स्टार्स शामिल हैं. अंबानी परिवार की खुशि‍यों में कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं. मेहमानों की लिस्ट में मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत जैसे नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ग्लोबल पॉप स्टार रिहाना भी इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली हैं. तीन दिन की ये सेरेमनी 1 मार्च से 3 मार्च तक, जामनगर में, अंबानी रेजिडेंस पर चलेगी.

Latest articles

भोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन— शक्ति नगर ब्रांच में ऋण मेला का आयोजन

भेल भोपालभोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन...

दादाजी धाम मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का होगा आयोजन

भेल भोपालदादाजी धाम मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का होगा आयोजन,दादाजी धाम मंदिर...

सरपंच के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज़ पटवारी, 4 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी बड़वाह

सरपंच के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज़ पटवारी, 4 अगस्त से सामूहिक अवकाश...

More like this

अदानी एंटरप्राइजेज (AEL) का Q1 FY26 में शानदार प्रदर्शन उभरते कारोबार ने EBITDA में 74% का योगदान दिया

अदानी एंटरप्राइजेज (AEL) का Q1 FY26 में शानदार प्रदर्शन उभरते कारोबार ने EBITDA में...

Adani Group:अदानी टोटल गैस (ATGL) Q1 FY26 के नतीजे घोषित CNG की खपत में 21% की वृद्धि, भविष्य की योजनाओं का खुलासा

Adani Group:अदानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के...

भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन लेनदेन करने वाला देश IMF रिपोर्ट ने किया खुलासा

IMF : भारत के लिए एक और गौरवपूर्ण खबर सामने आई है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा...