22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeखेलप्लेइंग-11, ड्रेसिंग रूम बवाल, रोहित शर्मा... गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की...

प्लेइंग-11, ड्रेसिंग रूम बवाल, रोहित शर्मा… गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

Published on

सिडनी

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से सिडनी में आखिरी टेस्ट खेलना है। इससे पहले भारतीय खेमे से आनी वाली खबरें थोड़ी निराश करने वाली हैं। मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए। उन्होंने प्लेइंग-11 से लेकर ड्रेसिंग रूम में हुई बहस तक पर खुलकर बात की। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की ‘बहस’ सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए और उन्होंने खिलाड़ियों से ‘ईमानदारी’ से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में बनाए रख सकता है।

रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में होंगे शामिल?
गंभीर ने इन सवालों को भी दरकिनार किया कि खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में जगह मिलेगी या नहीं। गंभीर ने यह बताने से इनकार किया कि रोहित को टीम में जगह मिलेगी या नहीं।

रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने क्यों नहीं आए?
उनसे पूछा गया था कि मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान क्यों नहीं आए, जबकि आम तौर पर कप्तान ही आते हैं और क्या वह अंतिम एकादश में होंगे। गंभीर ने कहा, ‘रोहित ठीक हैं। मुख्य कोच यहां है और यह काफी होना चाहिए। पिच को देखने के बाद अंतिम एकादश पर फैसला लेंगे।’

ड्रेसिंग रूम में बवाल, टीम में सबकुछ ठीक नहीं?
ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट के बीच गंभीर ने कहा कि वे सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं। गंभीर ने से पहले कहा, ‘कोच और खिलाड़ी के बीच की बात ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए। तल्ख शब्द। ये सिर्फ रिपोर्ट हैं , सच नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘जब तक ईमानदार लोग ड्रेसिंग रूम में हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। आपको एक ही चीज ड्रेसिंग रूम में रख सकती है और वह है प्रदर्शन।’ उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से बात कही गई और ईमानदारी महत्वपूर्ण है।’ गंभीर ने यह भी कहा कि उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा कोई बात नहीं की। उन्होंने कहा, ‘हर खिलाड़ी को पता है कि उसे कहां सुधार करना है। हमने उनसे एक ही बात की है कि टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं।’

आकाश दीप की चोट पर क्या है अपडेट?
गंभीर ने यह भी पुष्टि की कि तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर में जकड़न के कारण आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे हालांकि उन्होंने विकल्प का खुलासा नहीं किया। आकाश ने ब्रिसबेन और मेलबर्न में दो टेस्ट खेलकर पांच विकेट लिए हैं। वह बदकिस्मत रहे कि उनकी गेंदबाजी के दौरान दोनों मैचों में कैच छूटे। भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘आकाश दीप कमर की तकलीफ के कारण बाहर है।’ आकाश दीप ने दो टेस्ट में 87.5 ओवर फेंके और अधिक कार्यभार भी उनकी चोट का कारण हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर तेज गेंदबाजों को घुटने, टखने और कमर के मसले आते हैं। आकाश दीप की जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा खेल सकते हैं।

ऋषभ पंत के गैरजिम्मेदाराना शॉट पर क्या कहा?
उन्होंने व्यक्तिगत प्रदर्शन की समीक्षा करने से इनकार किया लेकिन निर्णायक पलों में ऋषभ पंत के गैर जिम्मेदाराना शॉट्स के बारे में पूछने पर गंभीर ने कहा कि टीम का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, ‘मैं व्यक्ति विशेष के बारे में बात नहीं करना चाहता लेकिन टीम सबसे पहले का फलसफा मायने रखता है। लोग अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं लेकिन टीम खेल में व्यक्ति सिर्फ योगदान देता है।’ भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए आखिरी टेस्ट हर हालत में जीतना है।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this