11.6 C
London
Saturday, September 13, 2025
Homeभोपालरानी अग्रवाल: कभी थीं सरपंच, विधायक का चुनाव हारीं, अब MP में...

रानी अग्रवाल: कभी थीं सरपंच, विधायक का चुनाव हारीं, अब MP में बनीं AAP की पहली मेयर

Published on

सिंगरौली,

मध्य प्रदेश के 16 में से 11 नगर निगमों के चुनाव के नतीजे सामने आए हैं, लेकिन सबसे चौंकाने वाला परिणाम सिंगरौली जिले से आया है, जहां आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने बीजेपी के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9,352 मतों से हराया है. रानी अग्रवाल 2018 में AAP की टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं और उस समय वो काफी कम वोटों के अंतर से हार गई थीं.

रानी अग्रवाल मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं. उनका लकड़ी का बड़ा कारोबार है, लेकिन काफी समय से समाज सेवा और राजनीति से जुड़ी रही हैं. उनका सियासी सफर सरपंच से शुरू हुआ था, जो जिला पंचायत सदस्य के रास्ते सिंगरौली मेयर की सीट तक पहुंच चुका है. रानी अग्रवाल के ससुर रामनिवास अग्रवाल भी सिंगरौली जिला के देवसर जनपद पंचायत के अध्यक्ष चुके हैं.

रानी अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी रही हैं. उन्होंने 2014 में बरगवां क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपनी किस्मत आजमाई थी और चुनाव भी भारी मतों के अंतर से जीत लिया था, लेकिन जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलने के बाद ट्राई में हार का सामना करना पड़ा था.

2018 में हार गई थीं विधानसभा चुनाव
इस हार के बावजूद रानी अग्रवाल लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहीं. वह विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी से इस्तीफा देकर 2018 में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं. उसके बाद 2018 में आप के चुनाव चिन्ह पर सिंगरौली विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के बावजूद वो कुछ वोटों से चुनाव हार गईं. हार के बाद भी रानी अग्रवाल अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहीं और इसी का नतीजा है कि सिंगरौली नगर निगम की सीट बीजेपी से छीनकर अपने नाम पर कर ली है.

केजरीवाल ने किया था रोडशो
AAP प्रत्याशी रानी अग्रवाल के पक्ष में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोडशो निकालकर वोट मांगे हैं. वहीं बीजेपी की ओर से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा के लिए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, हितानंद शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो निकालकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में खूब पसीना बहाया था. कांग्रेस की तरफ से पार्टी प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने चुनावी सभा करके सिंगरौली में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा था.

बीजेपी ने जीती 23 सीटें
सिंगरौली नगर निगम पार्षदों की बात करें तो अभी तक जो परिणाम सामने आए हैं. 45 वार्डों में जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 23 पार्षद चुनाव जीते हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के 12 पार्षद चुनाव जीत गए हैं. तीसरी पार्टी के रूप में आम आदमी पार्टी ने अपनी पार्षद सीट पर भी दखलअंदाजी बरकरार रखा है. 5 सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी के दो प्रत्याशी एवं निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं. नगर निगम के 5 वार्डों पर आम आदमी पार्टी के पार्षद पहली बार चुनाव जीते हैं.

Latest articles

भेल में 17 सितम्बर को मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्रवेश के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

भेल भोपाल।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा...

भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिल्ली में कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक

भेल भोपाल।बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर)...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

More like this

भोपाल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के नाम पर चार लाख की ठगी

भोपाल।राजधानी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।...

भोपाल का 90 डिग्री वाला पुल सुरक्षित, मंत्री राकेश सिंह ने बताया सही

भोपाल।जिस 90 डिग्री एंगल वाले पुल में खामियां बताकर आठ अफसरों को सस्पेंड...

सीएम ने किया पीएम-मित्रा पार्क परियोजना की तैयारियों का निरीक्षण

भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल...