7.6 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeराजनीतिस्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया... अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम बेल...

स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया… अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम बेल मिलने पर बोले अमित शाह

Published on

नई दिल्ली

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम बेल दी है। जिसके कारण वो 1 जून तक के लिए तिहाड़ से बाहर आ गए हैं और जनसभा और रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की अंतरिम बेल पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रिएक्शन आया है। दरअसल गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू में बताया कि वो नहीं मानते हैं कि अरविंद केजरीवाल की इस तरह से अचानक जेल से बाहर आना एक रूटीन जजमेंट नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि देश में बड़ी संख्या में लोगों का मानना है कि उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है।

उसके बाद जब अमित शाह से अरविंद केजरीवाल से इंडिया गठबंधन के प्रचार के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी अरविंद केजरीवाल स्वाति मालीवाल पर हुए हमले के मामले में फंसे हुए हैं। उन्हें इससे मुक्त होने दीजिए फिर देखते हैं क्या होता है।

केजरीवाल कर रहे कोर्ट की अवमानना
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा कि अगर लोग झाड़ू पर वोट देंगे तो चार मई के बाद उन्हें जेल नहीं जाना पडे़गा। अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर अमित शाह ने कहा कि वो सरेआम कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं। इनका कहना है कि जो चुनाव में विजय होता है उसे सुप्रीम कोर्ट दोषी होने के बाद भी जेल नहीं भेजता है। इसके बाद अमित शाह ने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल को जमानत देने वाले सुप्रीम कोर्ट के उन जज साहबों को सोचना है कि उनके जजमेंट का क्या दुरुपयोग या उपयोग हो रहा है।इसके बाद जब इंटरव्यू में पूछा गया कि आप सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट पर आप क्या कहेंगे तो इसपर अमित शाह ने कहा कि न्याय की व्याख्या करना सुप्रीम कोर्ट का अधिकार है लेकिन मेरा मानना है कि ये नॉर्मल प्रकार का जजमेंट नहीं है देश के काफी लोगों का मानना है कि स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है।

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

कौन हैं Rivaba Jadeja? क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी क्यों बन सकती हैं गुजरात में मंत्री?

गुजरात की राजनीति में इस समय भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा...

Bihar Elections 2025: NDA को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने 153 सीटों पर अकेले लड़ने का किया एलान

Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर...