22.5 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeराष्ट्रीय'महिलाओं पर ऐसे भद्दे कमेंट ठीक नहीं...', रमेश बिधूड़ी के बयान को...

‘महिलाओं पर ऐसे भद्दे कमेंट ठीक नहीं…’, रमेश बिधूड़ी के बयान को मुख्य चुनाव आयुक्त ने ‘भद्दा’ करार दिया

Published on

नई दिल्ली,

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. इस बीच उनसे विवादित बयानबाजी को लेकर भी सवाल किए गए. बीते दिनों बीजेपी कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी और सीएम आतिशी पर दिए बयानों को चुनाव आयुक्त ने ‘भद्दा’ करार दिया.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर कोई किसी महिला के बारे में भद्दी बातें बोले तो उसकी जितना निंदा की जानी चाहिए, उतनी की जानी चाहिए. हम ही नहीं सभी को मिलकर करनी चाहिए. वोटर्स को भी ऐसा करना चाहिए.

रमेश बिधूड़ी पर क्यों नहीं लिया गया एक्शन?
चुनाव आयोग के चीफ राजीव कुमार ने आगे कहा, “इस तरह के गंदे कमेंट्स नहीं किए जाने चाहिए. हमने बहुत स्ट्रिक्ट गाइडलाइन दी है. उन्होंने कहा कि हम अपने डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर को फिलहाल क्रिमिनल एक्शन लेने से रोक रहे हैं. इसका फैसला वोटर्स को करने दीजिए. अगर हम ये शुरू कर देंगे तो ठीक नहीं है, लेकिन हम इसे एक्सेप्ट नहीं करते और इसकी निंदा करते हैं.”

सीएम आतिशी पर रमेश बिधूड़ी का बयान
बीजेपी कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी रोहिणी में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे, जब उन्होंने कहा कि सीएम आतिशी को लेकर अपमानजनक बातें कही. उन्होंने कहा था, “आतिशी मार्लेना ने तो अपना बाप ही बदल लिया. मार्लेना से सिंह हो गई.” इनके अलावा सीएम के पिता को लेकर भी दावे किए थे कि आतिशी के पिता ने अफजल गुरू का समर्थन किया था, और उन्होंने अफजल गुरू का कथित रूप से बचाव किया था. बाद में आतिशी ने उनके बयानों की आलोचना की थी और बीजेपी पर महिला विरोधी होने के आरोप लगाए थे.

प्रियंका गांधी को लेकर दिए ‘भद्दे’ बयान
सीएम आतिशी पर ‘भद्दी’ बयानबाजी से पहले बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थी. कालकाजी में अपने समर्थकों को दिए अपने संबोधन में कहा था, “कालकाजी की सड़क प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे.” उन्होंने पहले तो इस बयान के लिए माफी मांगने से इनकार किया था, और इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि पहले कांग्रेस हेमा मालिनी के लिए माफी मांगे, जहां वह लालू यादव के पिछले बयानों का उदाहरण दे रहे थे. हालांकि, बाद में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं को टैग करके उन्होंने एक्स पर माफी मांगी थी.

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

PM Modi Maldives Visit:भारत-मालदीव ने किए 8 बड़े समझौते ₹4850 करोड़ का क्रेडिट और UPI लॉन्च

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान भारत और...