9.5 C
London
Tuesday, January 20, 2026
HomeखेलT20 WC: फ्री हिट के बवाल पर दिग्गज अंपायर ने बंद कर...

T20 WC: फ्री हिट के बवाल पर दिग्गज अंपायर ने बंद कर दी PAK की बोलती

Published on

मेलबर्न,

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दमदार शुरुआत की. टीम इंडिया ने रविवार को अपने पहले मैच में पाकिस्तान 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए जीत दिलाई. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.मगर इस मैच में एक बड़ा विवाद भी हुआ, जिसकी चर्चा अब तक चल रही है. यह नोबॉल और फ्री हिट कंट्रोवर्सी है. आखिरी ओवर में जब टीम इंडिया को 16 रन चाहिए थे. तब स्पिनर मोहम्मद नवाज ने कोहली के सामने फुलटॉस बॉल डाली थी, जिसे अंपायर ने कमर से ऊपर की नोबॉल करार दिया.

साइमन टॉफेल ने दिया पाकिस्तानियों को जवाब
यहां पाकिस्तानी फैन्स का मानना है कि यह नोबॉल नहीं थी. एक यह विवाद है. दूसरा विवाद इसके बाद मिली फ्री हिट पर हुआ. इस पर कोहली क्लीन बोल्ड हो गए थे, लेकिन बॉल बाउंड्री की ओर चली गई थी. इस पर कोहली ने भागकर तीन रन बना लिए. अंपायर ने इसे बाय के रन माने, जबकि पाकिस्तानी सपोटर्स का मानना है कि यह नियम के खिलाफ रन हैं. इस पर भी काफी विवाद हो रहा है.

मगर अब इसी बाय के रन विवाद पर 5 बार के अंपायर ऑफ द ईयर रहे साइमन टॉफेल ने पाकिस्तानी सपोटर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि फ्री हिट पर लिए गए तीन रन नियम के अनुसार ही हैं. यह बाय के रन हैं. अंपायर ने जो भी फैसला लिया, वह गलत नहीं है.

टॉफेल ने अंपायर के बाय का फैसला सही बताया
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंपायर टॉफेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद ज्यादातर ने मुझे वह फ्री हिट पर लिए गए कोहली के आउट होने और उसके बाद रन लेने के बारे में समझाने के बारे में कहा था.’ इसके बाद यह मामला समझाते हुए टॉफेल ने अंपायर के फैसले को सही बताया.

टॉफेल ने कहा, ‘अंपायर का बाय का रन देने का फैसला सही रहा, बल्लेबाज ने बॉल स्टम्प पर लगने के बाद तीसरे व्यक्ति (फील्डर) के पास जाने से पहले तक तीन रन दौड़ लिए थे. पहले तो फ्री हिट पर बल्लेबाज आउट नहीं हो सकता. साथ ही स्टम्प पर बॉल लगने से उसे डेड करार नहीं दे सकते. बॉल खेल में बनी हुई थी और बाय के नियम के तहत सभी शर्तें भी लागू थीं.’ टॉफेल ने अपनी पोस्ट में नियम भी समझाया.

इस वजह से मिले बाय के तीन रन?
नियम के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज फ्री-हिट पर आउट हो जाता है तो वह रन दौड़ सकता है और दौड़े गए कुल रन उसके स्कोर में जुड़ जाएंगे. अगर गेंद बल्ले के किनारे से लगकर विकेट पर लग जाती है तो वह रन ले सकता है जो उसके कुल योग में जोड़ा जाएगा. लेकिन अगर गेंद बिना बैट पर लगे बिना विकेट पर लग जाती है, तो रन एक्स्ट्रा में चला जाएगा. इसी के चलते जब विराट फ्री-हिट बॉल पर बोल्ड हुए और तीन रन दौड़े गए तो वह बाय के खाते में गई. इस नियम से पूरी तरह स्पष्ट है कि भारत को जो बाय के तीन रन मिले वह नियमानुसार सही थे.

नियम 20.1.1 के तहत बॉल तब डेड होती है जब गेंद पूरी तरह से विकेटकीपर या गेंदबाज के हाथों में पहुंचे और एक्शन खत्म हो जाए. वहीं आईसीसी के नियम 20.1.1.2 के तहत जब बाउंड्री लग जाने के बाद एक्शन पूरा हो तब गेंद डेड होती है. नियम 20.1.1.3 के अनुसार जब बल्लेबाज आउट हो जाए तब गेंद समाप्त मानी जाती है. इनमें से कोई भी नियम लागू नहीं हो रहा था क्योंकि फ्री हिट के चलते कोहली आउट नहीं थे.

Latest articles

कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल का भेल भोपाल दौरा तकनीकी विभागों का निरीक्षण, प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित

भोपाल।कोरिया गणराज्य (रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में बीएचईएल प्रशासन ने अवैध कब्जों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई

भेल भोपाल । बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक  टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के...

More like this