13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयदुनिया की जनसंख्‍या 8 अरब से मात्र एक दिन दूर, चीन को...

दुनिया की जनसंख्‍या 8 अरब से मात्र एक दिन दूर, चीन को पछाड़ेगा भारत, जानें क्‍यों टेंशन में ड्रैगन

Published on

वॉशिंगटन/बीजिंग

संयुक्‍त राष्‍ट्र के अनुमान के मुताबिक दुनिया की आबादी 15 नवंबर को 8 अरब के जादुई आंकड़े को पार कर जाएगी। विश्‍व जनसंख्‍या संभावना 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की आबादी साल 2080 के आसपास अपने चरम पर पहुंच जाएगी। इस दौरान जनसंख्‍या के 10.4 अरब तक पहुंचने का अनुमान है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत साल 2023 तक चीन को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा। इस बीच इस रिपोर्ट से चीन में कम बच्‍चे पैदा होने का अनुमान लगाया गया है जिससे ड्रैगन टेंशन में आ गया है।

Trulli

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में कई विवाहित युवा केवल एक ही बच्‍चा पैदा करना चाहते हैं जबकि सरकार की कोशिश है कि लोग कम से कम 3 बच्‍चे पैदा करें। हालत यह है कि युवा शादी ही नहीं करना चाहते हैं। दरअसल, चीन में बच्‍चों को पालन बहुत खर्चीला होता जा रहा है। यही नहीं चीन में कई ऐसे भी परिवार हैं जो अपने दादा-दादी की मदद नहीं कर पा रहे हैं जो बहुत दूर रहते हैं। एक चीनी महिला तांग ने बताया कि बहुत सी चीनी लड़कियां अब काफी देरी से शादी कर रही हैं जिससे उनका गर्भवती होना कठिन हो गया है।

अगले साल से कम होनी शुरू हो जाएगी चीन की आबादी
तांग ने कहा कि देरी से शादी करने का बच्‍चों की जन्‍मदर पर निश्चित रूप से असर पड़ रहा है। दरअसल, चीन लंबे समय तक दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश रहा है। यही वजह है कि चीन ने बहुत सख्‍त एक बच्‍चे की नीति को साल 1980 से 2015 के बीच लागू किया ताकि जनसंख्‍या को काबू में रखा जा सके। अब संयुक्‍त राष्‍ट्र का अनुमान है कि चीन की आबादी अगले साल से कम होनी शुरू हो जाएगी। भारत साल 2023 में चीन को आबादी में पीछे छोड़ देगा।

चीन में फर्टिलिटी रेट साल 2021 में 1.16 था जो जनसंख्‍या की स्थिरता के लिए जरूरी मानक 2.1 के तुलना में काफी कम है। चीन की यह दर दुनिया में सबसे कम फर्टिलिटी रेट वाले देशों की लिस्‍ट में शामिल है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी, चीन के काफी कड़े नियमों का भी असर यह हुआ है कि लोग कम बच्‍चे पैदा कर रहे हैं। चीन में इस साल बच्‍चों के पैदा होने की दर रेकॉर्ड स्‍तर पर नीचे रह सकती है। यह गिरकर 1 करोड़ हो सकती है जो पिछले साल 1 करोड़ 60 हजार थी।

चीन में बुजुर्ग होती आबादी बहुत तेजी से बढ़ेगी
देश की घटती आबादी से घबराए चीन ने पिछले साल कपल्‍स को 3 बच्‍चे पैदा करने की अनुमति दे दी थी। वहीं सरकार ने यह भी कहा है कि वह जन्‍मदर को ‘समुचित’ बनाए रखने के लिए काम कर रही है। वहीं योजनकारों के लिए कम होती आबादी नई परेशानियां लेकर आई है। हॉन्‍ग कॉन्‍ग के चाइनीज यूनिवर्सिटी के एक प्रफेसर शेन जैनफा कहते हैं, ‘हम अपेक्षा कर रहे हैं कि बुजुर्ग होती आबादी बहुत तेजी से बढ़ेगी। चीन यह बहुत महत्‍वपूर्ण स्थिति का सामना कर रहा है जो 20 साल पहले से अलग है।’ चीन में अभी 65 साल की उम्र वाले लोगों की संख्‍या कुल आबादी का 13 प्रतिशत है। कम आबादी से चीन को आने वाले समय में मजदूरों की किल्‍लत का सामना करना होगा जो दुनिया की फैक्‍ट्री कहा जाता है।

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

🇮🇳 गुजरात ATS ने पाक के बायोटेरर नेटवर्क का किया पर्दाफाश, देश में तबाही मचाने की थी साजिश

गुजरात ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने पाकिस्तान के एक बड़े बायोटेरर (Bioterror) नेटवर्क का...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...