13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeराजनीतिभारत में मंदी का सवाल ही नहीं... विपक्ष को झाड़ लगा वित्‍त...

भारत में मंदी का सवाल ही नहीं… विपक्ष को झाड़ लगा वित्‍त मंत्री सीतारमण ने दिखाया आईना

Published on

नई दिल्‍ली

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को महंगाई पर संसद में बयान दिया। इस दौरान उन्‍होंने विपक्ष को जमकर लताड़ लगाई। उन्‍होंने कहा कि पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है। कोरोना संकट के बावजूद देश अच्‍छी स्थिति है। महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने समय-समय पर कदम उठाए हैं। अमेरिका का जिक्र करते हुए सीतारमण ने साफ किया कि भारत में मंदी का सवाल ही नहीं है।

Trulli

सीतारमण ने पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बजाय भारत की अमेरिका से तुलना करने की बात कही। उन्‍होंने ग्रोथ, महंगाई और दुनिया की चुनौतियों का जिक्र किया। सीतारमण ने कहा कि हमें देखना होगा कि दुनिया में क्या हो रहा है। भारत दुनिया में क्या स्थान रखता है। विश्व ने ऐसी महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। महामारी से बाहर आने के लिए हर कोई अपने स्तर पर काम कर रहा है। इसलिए वह भारत के लोगों को इसका श्रेय देती हैं।

वित्‍त मंत्री बोलीं कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पिछले 2 साल में भारत को विश्व बैंक, IMF और दूसरी वैश्विक संस्थाओं की ओर से मजबूत रैंकिंग दी गई है। हर बार जब उन्होंने आकलन किया है, विश्व की विकास दर उस अवधि में अनुमान से कम रही। भारत की भी विकास दर अनुमान से कम रही है। लेकिन, हर बार भारत की विकास दर सर्वाधिक थी।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि अमेरिका की GDP में दूसरी तीमाही में 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पहली तिमाही में 1.6 फीसदी की गिरावट आई। इसे उन्होंने अनौपचारिक मंदी का नाम दिया। भारत में मंदी या स्‍टैगफ्लेशन का सवाल ही नहीं उठता। ब्लूमबर्ग की सर्वे में बताया गया है कि भारत में मंदी की संभावना शून्‍य है।

उन्‍होंंने कहा कि भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के सकल NPA 2022 में 6 साल में सबसे निचले स्तर 5.9% पर हैं। चीन के 4000 बैंक दिवालिया होने के कगार पर हैं। लेकिन, भारत में NPA कम हो रहे हैं। केंद्र सरकार के प्रयासों के चलते सरकार पर कर्ज GDP का 56.9 फीसदी है।

सीतारमण ने बताया कि IMF के डेटा के अनुसार, भारत दूसरे देशों की तुलना में काफी अच्छी स्थिति में है जहां औसतन सरकार पर कर्ज GDP का 86.9 फीसदी है। GST संग्रह पिछले 5 महीनों से लगातार 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। 8 इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में जून में डबल डिजिट में बढ़ोतरी हुई। जून में कोर सेक्टर में वार्षिक दर से 12.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत सकारात्मक संकेत दिखा रही है।

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

एसआईआर प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस की चिंता : जीतू पटवारी

भोपाल ।बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर गठित प्रदेश समन्वय...

यूपी में शुरू हुआ गन्ने की पेराई का महाअभियान! 21 चीनी मिलों में काम शुरू, योगी सरकार के ₹30 की बढ़ोतरी के बाद किसानों...

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है! योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा...