19.1 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयकभी पाकिस्‍तान के लिए कश्‍मीर की रट लगाते थे ये मुस्लिम देश,...

कभी पाकिस्‍तान के लिए कश्‍मीर की रट लगाते थे ये मुस्लिम देश, अब भारत को लगा रहे हैं गले

Published on

रियाद

सात मई को भारत, अमेरिका, संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की एक खास मीटिंग हुई है। रियाद में भारत के एनएसए अजित डोभाल ने अपने समकक्ष अमेरिका के जेक सुलिवन और यूएई के शेख तहनून बिन जायद अल नाहयान के साथ ही सऊदी प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मुलाकात की। इस मीटिंग का मकसद मजबूत सऊदी-भारत संबंधों के साथ ही साथ I2U2 के फॉर्मेट के तहत मध्य पूर्व क्षेत्र को भारत और दुनिया के साथ जोड़ना था। ऐसा माना जा रहा है कि चार देशों का यह गठबंधन भूमध्य सागर से लेकर भारत-प्रशांत तक यूरेशियाई किनारे के करीब आपसी रणनीतिक तालमेल तैयार करना है।

कायम हो सकेगा तालमेल
पिछले कुछ वर्षों में कई घटनाओं की वजह से और बदलते गठजोड़ ने मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया को बिल्‍कुल पश्चिम एशिया की तर्ज पर पुनर्परिभाषित करने के लिए एक मजबूत आधार तैयार कर दिया है। दोनों ही क्षेत्रों की अर्थव्यवस्थाएं बहुत हद तक उनके साझा समुद्री क्षेत्र के बीच तालमेल पर आधारित है। इसके अलावा अंतरिक्ष, यूरेशिया के साथ संपर्क और दोनों क्षेत्रों की सभ्यताओं के अलावा इनके साझा इतिहास भी काफी महत्‍वूपर्ण है। वर्तमान स्थितियों की अगर बात करें तो भारत, इजरायल, और सुन्‍नी अरब देशों जैसे यूएई, सऊदी अरब और मिस्र के बीच एक असाधारण गठजोड़ के लिए एक जरूरी ढांचा मौजूद है। अगर ह गठजोड़ सफल होता है तो फिर यूरेशियन शक्तियों के बीच एक तालमेल कायम हो सकेगा।

पाकिस्‍तान हुआ किनारे
अरब देशों और इजरायल के बीच जारी संघर्ष के अलावा भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव भी इसकी सबसे बड़ी बाधा मानी जा रही थी। मगर जैसे-जैसे दुनिया एक बहुध्रुवीय व्यवस्था की ओर बढ़ रही है, व्‍यावहारिकता भी अपना असर दिखाने लगी है। ऐसे रिश्‍ते जो किसी भी रणनीतिक मकसद पर कायम नहीं है, वो खत्‍म हो रहे हैं। इसके अलावा साल 2020 में हुए अब्राहम समझौते ने एक नया रास्‍ता खोल दिया है। अब इसी रास्‍ते पर भारत, सऊदी अरब, यूएई और मिस्र के बीच नई तरह से रिश्‍ते बन रहे हैं। कुछ समय पहले तक इन्‍हीं देशों खासकर तुर्की के आगे पाकिस्‍तान, कश्‍मीर का रोना रोता था।

सबसे बड़े व्‍यापारिक साझीदार
I2U2 यानी इजरायल, भारत, अमेरिका और यूएई मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया को एक साथ लाने वाला पहला प्रारूप है। वाशिंगटन इंस्टीट्यूट फॉर नियर ईस्ट पॉलिसी के अपने भाषण में, अमेरिकी एनएसए सुलिवन ने कहा कि I2U2 दक्षिण एशिया को मध्य पूर्व से अमेरिका तक इस तरह से जोड़ेगा कि इससे आर्थिक, तकनीक और कूटनीति काफी आगे बढ़ेगी। साल 2022 में, भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय व्यापार 42.86 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। इसके साथ ही सऊदी अरब, भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार और भारत, सऊदी का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार बन गया।

पाकिस्‍तान के लिए नरम रवैया खत्‍म
सऊदी अरब और भारत के बीच ने रक्षा, सुरक्षा, आतंकवाद, ऊर्जा सुरक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे सेक्‍टर्स में आपसी सहयोग के लिए साल 2019 में एक स्‍ट्रैटेजिक पार्टन‍रशिप काउंसिल की स्थापना की गई। दोनों पक्षों का मकसद संयुक्त अभ्यास, विशेषज्ञ आदान-प्रदान और इंडस्‍ट्री सेक्‍टर में सहयोग के साथ ही साथ सहयोग को भी आगे बढ़ाना है। सऊदी अरब और भारत के बीच मौजूदा मजबूत संबंधों ये इशारा भी मिलता है कि दक्षिण एशिया में पाकिस्तान की ओर झुकाव वाली सऊदी की जो रणनीति कई दशकों से चली आ रही थी, अब वह भी खत्‍म हो चुकी है। क्षेत्र की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तरफ से अपनाए गए व्‍यवहारिक दृष्टिकोण के अलावा सामरिक और आर्थिक महत्व की वजह से यह बदलाव देखने को मिला है।

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

More like this

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना वजह

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना...