18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयTrump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस...

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना वजह

Published on

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना वजह,अमेरिका ने कनाडा के साथ व्यापारिक संबंध ख़त्म कर दिए हैं, तो आइए जानते हैं कि अगर अमेरिका कनाडा के साथ व्यापार नहीं करेगा तो क्या होगा? कनाडा की अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था और कनाडा की वैश्विक स्थिति पर इसका बड़ा असर पड़ेगा, क्योंकि अमेरिका कनाडा का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा है. साल 2024 में, कनाडा ने अपने क़रीब 75% आयात (लगभग 600 अरब डॉलर) और 50% निर्यात अमेरिका के साथ किया था. अगर अमेरिका अब कनाडा के साथ व्यापार नहीं करेगा, तो आयात-निर्यात रुक जाएगा.

ख़ासकर ऊर्जा, ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर प्रभावित होंगे. बेरोज़गारी, महंगाई जैसे परिणाम भुगतने पड़ेंगे, क्योंकि अमेरिकी बाज़ार पर कनाडा की निर्भरता बहुत ज़्यादा है. इन सेक्टरों के उद्योगों को अमेरिका के व्यापार न करने से नुक़सान उठाना पड़ेगा. इससे कनाडा की GDP 10 से 15 प्रतिशत तक गिर सकती है. इन तीन उद्योगों में काम करने वाले लाखों लोग अपनी नौकरियाँ गँवा सकते हैं. ओंटारियो और क्यूबेक जैसे औद्योगिक इलाक़ों में बेरोज़गारी बढ़ेगी.

अमेरिका अब कनाडा से तेल नहीं ख़रीदेगा!

अमेरिका के व्यापार न करने से कनाडा को मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और उपभोक्ता वस्तुएँ नहीं मिल पाएंगी. इससे उत्पादन लागत बढ़ेगी और महंगाई में इज़ाफ़ा होगा. व्यापारिक समझौता ख़त्म होने से अमेरिका कनाडा से प्रति दिन 4 मिलियन बैरल तेल नहीं ख़रीदेगा. इतना तेल अमेरिका की कुल तेल मांग का एक बड़ा हिस्सा है. अमेरिका द्वारा तेल न ख़रीदने से तेल और ऊर्जा कंपनियाँ मुसीबत में पड़ सकती हैं. कनाडा को व्यापार के लिए चीन, भारत या यूरोप से बात करनी पड़ेगी, जो तुरंत संभव नहीं हो पाएगा.

ऑटोमोबाइल सेक्टर और निवेश पर भी गहरा असर!

अमेरिका के साथ व्यापार ख़त्म होने से कनाडा के ऑटोमोबाइल सेक्टर की फोर्ड, GM और स्टेलेंटिस जैसी कंपनियाँ घाटे में जा सकती हैं और उनके दफ़्तर बंद हो सकते हैं. अमेरिका अब कनाडा से लकड़ी, स्टील और अन्य खनिज भी नहीं ख़रीदेगा. कनाडा के लिए तुरंत नए बाज़ार खोजना संभव नहीं हो पाएगा. कनाडाई डॉलर कमज़ोर होगा, जिससे आयात महंगा होगा और देश में महंगाई बढ़ेगी. अमेरिका अब कनाडा में निवेश भी नहीं करेगा. इससे कनाडा की बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं पर असर पड़ेगा.

यह भी पढ़िए: गोविंदपुरा में 67 साल पुराना श्रीराम मंदिर

रणनीतिक और क्षेत्रीय सहयोग पर भी प्रभाव

अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच का USMCA (पूर्व NAFTA) व्यापार समझौता टूट जाएगा, जिससे क्षेत्रीय सहयोग कम होगा. NORAD और NATO जैसे रक्षा गठबंधन रणनीतिक रूप से प्रभावित हो सकते हैं, जिसका असर उत्तरी अमेरिका पर पड़ेगा. कनाडा के ओंटारियो, ब्रिटिश कोलंबिया में आर्थिक संकट और सामाजिक अस्थिरता बढ़ सकती है. अमेरिका से ख़रीदी जाने वाली चीज़ों की कमी होगी, जिससे लागत बढ़ेगी और लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा. यह ट्रंप प्रशासन की एक बड़ी और आक्रामक व्यापार नीति का हिस्सा है.

डिस्क्लेमर: यह जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति के बयानों और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. व्यापारिक संबंधों में बदलाव के वास्तविक और दीर्घकालिक प्रभावों का आकलन समय के साथ ही स्पष्ट होगा. इस संबंध में आगे की घोषणाएँ या कूटनीतिक प्रयास हो सकते हैं.

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...