6 C
London
Monday, January 12, 2026
Homeराष्ट्रीयमई में क्या चल रहा है... Fog चल रहा है! दिल्ली-एनसीआर में...

मई में क्या चल रहा है… Fog चल रहा है! दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद कोहरे वाली सुबह

Published on

नई दिल्ली,

महीना मई का चल रहा है, तारीख है चार. हमारी-आपकी, हम सबकी याद में ये महीना ‘गर्मी की छुट्टी’ के तौर पर शुमार रहा है. लेकिन दिल्ली-NCR में बीते तीन दिन से मौसम का अलग ही मजाक चल रहा है. कैलेंडर में तो मई का महीना आ चुका है, लेकिन मौसम मिसमैच हो गया है. आलम यह है कि पंखें-कूलर बंद हैं. एसी की याद ही नहीं है, स्वीमिंग पूल तो भूल जाइए, घरों में लोग नहाने के लिए गीजर भी चला रहे हैं. इसी दिल्ली-NCR में जब लोगों की नींद एकदम सुबह-सुबह खुली तो आंखों ने जो देखा उस पर भरोसा नहीं हुआ. मुंह से निकला, भाई साहब, क्या चल रहा है? ये तो मई में फॉग चल रहा है.

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरा
दिल्ली-NCR के कई इलाकों, संतनगर, बुराड़ी, डीएनडी फ्लाई ओवर, यमुना ब्रिज और यहां तक कि नोएडा में भी घना कोहरा छाया दिखा. गर्मियों में सुबह के छह बजे जहां, आसमान साफ होता है और पूरब में धीरे-धीरे सूरज क्षितिज से ऊपर चढ़ता नजर आने लगता है, वहां मौसम का मिजाज ओस और शीत भरा रहा. इसके साथ ही ठंडी हवा से कंपकंपी भी महसूस हुई. बता दें कि दिल्ली के सफदरजंग इलाके में सुबह छह बजे का तापमान 16.9 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही कोहरा भी छाया दिखा.

आज भी बारिश के आसार
बता दें कि दिल्ली में बीते तीन दिन से मौसम बिगड़ा हुआ है. बिना मॉनसून के लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. IMD के मुताबिक, 02 मई को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जाने का अनुमान था. असल तापमान इससे थोड़ा ही ऊपर-नीचे हुआ.
नोएडा में गुरुवार की सुबह दिसंबर-जनवरी जैसी लगी

नई दिल्ली के तमाम इलाकों में मंगलवार और बुधवार को भी गरज के साथ बारिश देखी गई. मौसम विभाग के मुताबिक, नई दिल्ली में बारिश का ये दौर 04 मई तक जारी रह सकता है. इसके बाद 05 मई से दिल्ली को बारिश से राहत रहेगी, लेकिन आसमान में बादलों का डेरा रहने के आसार हैं.

क्यों बदला है मौसम का मिजाज?
मई में मौसम कूल-कूल है, इसे आप भले ही इंजॉय कर रहे हैं, लेकिन ये बहुत खुशी की बात नहीं है. मौसम विज्ञानी हमेशा से इसे लेकर चेतावनी देते रहे हैं. वैसे भी बेमौसम कुछ भी ठीक नहीं है. एक तो इससे फसल चक्र प्रभावित होता है और दूसरा, लॉन्ग टर्म में नुकसान है कि खाद्य संकट का भी सामना करना पड़ सकता है. पिछले चार दिनों से राजधानी का तापमान 30 डिग्री से कम बना हुआ है. मौसम के इस मिजाज का लुत्फ तो आप उठा रहे हैं, लेकिन मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, यह जलवायु परिवर्तन का असर है और इसे प्रकृति की चेतावनी माना जाना चाहिए.

इस वजह से हुई तापमान में गिरावट
मई के महीने में मौसम जो अपना बदला हुआ रंग दिखा रहा है, उसकी वजह भौगोलिक परिस्थितियों में हुए कुछ बड़े बदलाव हैं. इसकी वजह दो तरह के पश्चिमी विक्षोभ हैं. इनमें एक तो हरियाणा और दक्षिण पाकिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और दूसरी तरफ उत्तर पश्चिम राजस्थान पर भी एक चक्रवाती परिसंचरण काम कर रहा है. इसके कारण तापमान में काफी गिरावट आई है.

क्या कहता है IMD?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने पिछले सप्ताह कहा था कि अल नीनो का मानसून पर कोई भी प्रभाव केवल मौसम के दूसरे भाग में ही दिखाई देगा. उन्होंने कहा था, “यह जरूरी नहीं है कि अल नीनो खराब मानसून की ओर ले जाएगा. 1951 से 2022 तक के 15 अल नीनो वर्षों में, सामान्य से अधिक बारिश वाले छह साल थे.” महापात्र के अनुसार, हिंद महासागर डिपोल (IOD) नामक एक मौसम संबंधी घटना, जो हिंद महासागर के समुद्र की सतह के तापमान में विसंगति के कारण होती है, दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रदर्शन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

Latest articles

भेल में एससी—एसटी उद्यमिता को बढ़ावा देने वेंडर डेवलपमेंट सेशन आयोजित

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड , भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी—एसटी)...

भोजपुर महादेव मंदिर में शिव पूजन एवं ओंकार जाप

भोजपुर ।रायसेन जिले के ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात भोजपुर महादेव मंदिर में भगवान शिव का...

गुड़ी पड़वा एवं धनक जयंती चल समारोह के रूप में मनाने का निर्णय

भोपाल।धानुक समाज विकास संघ भारत, भोपाल द्वारा हनुमान मंदिर, करोंद में नव वर्ष एवं...

मकर संक्रांति से पूर्व दादाजी धाम मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक श्रमदान

भोपाल।मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर से पूर्व रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय...

More like this

सोमनाथ मंदिर में पूजा, पीएम मोदी बोले—आस्था को कोई मिटा नहीं सका

सोमनाथ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर...

जयपुर में ‘मौत’ बनकर दौड़ी तेज रफ़्तार ऑडी! रईसजादे की रेसिंग ने उजाड़ा घर, 1 की मौत, 4 की हालत नाजुक

गुलाबी नगरी जयपुर का मानसरोवर इलाका शुक्रवार की रात एक खौफनाक मंजर का गवाह...

सीबीओए सीपीएल 5वां क्रिकेट लीग प्रतियोगिताभोपाल रीजनल ऑफिस विजेता, रायपुर उपविजेता रही

भोपाल. राजधानी के अंकुर मैदान पर शनिवार को सीबीओए सीपीएल की 5वीं क्रिकेट लीग...