19.1 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeग्लैमर'असित मोदी ने मुझे मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया', अब...

‘असित मोदी ने मुझे मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया’, अब ‘रीटा रिपोर्टर’ ने बोला धावा

Published on

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों बुरी तरह विवादों में छाया हुआ है। एक बाद एक कई कलाकार असित मोदी के खिलाफ बोल रहे हैं, और बता रहे हैं कि सेट पर किस तरह का माहौल होता है और कैसा बर्ताव किया जाता है। जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद मोनिका भदौरिया ने असित मोदी पर धावा बोला। अब एक्ट्रेस प्रिया आहूजा रजदा ने मुंह खोला है। प्रिया आहूजा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रीता रिपोर्टर का रोल प्ले कर रही थीं। वह शो के लॉन्च के वक्त से ही इसका हिस्सा रहीं। लेकिन प्रिया आहूजा शो के सेट पर कलाकारों के साथ होने वाले बर्ताव से खुश नहीं थीं।

Priya Ahuja Rajda ने ईटाइम्स टीवी से बातचीत में बताया कि वह Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से गायब क्यों हैं। प्रिया से उन दावों के बारे में भी पूछा गया जो शैलेष लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल और मोनिका भदौरिया ने किए हैं। इन दिनों ने दावा किया था कि सेट पर कलाकारों के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है। मालूम हो कि प्रिया आहूजा रजदा ने ‘तारक मेहता’ के पूर्व डायरेक्टर मालव रजदा से शादी की है। मालव रजदा ने कुछ महीने पहले इस को क्विट कर दिया था।

‘तारक मेहता’ के सेट पर टॉर्चर
प्रिया आहूजा ने कहा, ‘हां ‘तारक मेहता’ में काम करने पर कलाकारों को मानसिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है। काफी होता है…मानसिक रूप से मैं भी वहां काम करते हुए मुश्किलों से गुजरी हूं। लेकिन इसका मुझ पर ज्यादा असर नहीं हुआ…शायद इसलिए क्योंकि मेरे पति मालव, जो 14 साल तक शो के डायरेक्टर रहे, कमा रहे थे। वहां काम करने का एक फायदा यह हुआ कि चूंकि मेरे पास कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था, इसलिए मुझे बाहर काम करने से कभी नहीं रोका गया। असित कुमार मोदी भाई, सोहिल रमानी या जतिन बजाज जाकि मेरे छोटे भाई की तरह हैं, उन्होंने मेरे साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं किया।’

‘मुझे जवाब नहीं देते असित मोदी’
प्रिया ने आगे कहा, ‘लेकिन जहां तक काम का संबंध है, मेरे साथ अनुचित व्यवहार किया गया है। मालव से मेरी शादी के बाद उन्होंने मेरा ट्रैक कम कर दिया। अब पहले जैसा नहीं रहा। प्रेग्नेंसी के बाद और मालव के शो छोड़ने के बाद शो में अपने ट्रैक के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैंने असित भाई को कई बार मैसेज किया और उनसे शो में मेरे ट्रैक के बारे में पूछा लेकिन कोई जवाब नहीं आया। कभी-कभी वो कहते थे कि अरे तुझे काम करने की क्या जरूरत है मालव काम कर रहा है ना। मैं एक इंसान हूं और मुझे यह शो इसलिए नहीं मिला क्योंकि मैं मालव की पत्नी थी। मालव से शादी करने से पहले मैं इस शो का हिस्सा थी। मुझे कभी भी सही रिस्पॉन्स नहीं मिला।’

9 महीनों से शो में नहीं बुलाया, कोई जवाब नहीं
प्रिया आहूजा ने बताया कि उन्होंने किस कदर असित मोदी को बार-बार काम के लिए फोन किया। शो में अपने ट्रैक के बारे में जानने के लिए फोन किया। यहां तक कि असित मोदी की टीम से भी संपर्क किया, लेकिन कभी खास जवाब नहीं मिला। वह बोलीं, ‘मुझे बुरा लग रहा है कि जब से मालव ने शो छोड़ा है तब से उन्होंने मेरे मैसेज का कॉल या जवाब नहीं दिया। उन्हें शो छोड़े हुए छह महीने हो चुके हैं और उन्होंने मुझे शूटिंग के लिए नहीं बुलाया है। मुझे लगता है कि एक कलाकार के रूप में यह गलत है। मैंने सोहेल को फोन किया और उनसे असित जी से शो में मेरे ट्रैक के बारे में पूछने का अनुरोध किया। मैंने असित भाई को एक मैसेज भी दिया कि क्या मैं अभी भी शो का हिस्सा हूं? लेकिन मुझे उन दोनों की तरफ से ही कोई जवाब नहीं मिलसा। अगर मैं शो का हिस्सा नहीं भी हूं तो मुझे बताओ। मैं वापस आने के लिए नहीं मर रही हूं। लेकिन यह गलत है कि मालव ने शो छोड़ दिया है, इसलिए अब आप मुझे कॉल नहीं करना चाहते। जो रवैया रहा है पिछले 6-8 सालों में, मुझे पूरा यकीन था कि वो मुझे नहीं बुलाएंगे। मैंने मालव को भी इस बारे में बताया था, जब वह शो छोड़ रहे थे कि अब वो मुझे कॉल नहीं करेंगे, न ही वो अनाउंस करेंगे कि मैं अब इस शो का हिस्सा नहीं हूं।’

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

More like this