12.4 C
London
Monday, August 25, 2025
Homeग्लैमरकॉमेडियन अभ‍िषेक उपमन्‍यु को महंगा पड़ा PAK यूजर का साथ देना, खूब...

कॉमेडियन अभ‍िषेक उपमन्‍यु को महंगा पड़ा PAK यूजर का साथ देना, खूब हुई छीछालेदर, बाद में X अकाउंट डीएक्‍ट‍िवेट?

Published on

कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु को एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर को जवाब देना महंगा पड़ गया है! इसके बाद से ही उन्‍हें तगड़ी आलोचना का श‍िकार होना पड़ा है। यूजर्स उनकी ख‍िल्‍ली उड़ा रहे हैं। परेशान होकर कॉमेडियन ने भी अपना X अकाउंट डीएक्‍ट‍िवेट कर लिया है। हालांकि, कुछ यूजर्स आशंका जता रहे हैं कि उनके अकाउंट को सस्‍पेंड कर दिया गया है। अभ‍िषेक देश के जानेमाने स्‍टैंडअप कॉमेडियन हैं। उन्‍होंने पाकिस्‍तानी सोशल मीडिया यूजर के पोस्‍ट पर ऐसे समय में कॉमेंट किया है, जब देश अभी भी पहलगाम आतंकी हमले से उबर नहीं पाया है। 28 पर्यटकों की हत्‍या से हर भारतीय की रगों में खून का सैलाब उमड़ रहा है।

दरअसल, इस सब की शुरुआत सोमवार से हुई है, जहां अभिषेक उपमन्‍यु ने एक पाकिस्‍तानी यूजर के पोस्‍ट पर सहमति जताई थी। इस यूजर ने X पर लिखा था कि भारतीयों को पश्चिम देशों में जिस तरह की नस्लवाद का सामना करना पड़ता है, असल में वह इसके हकदार हैं। अभ‍िषेक ने इसी पर सहमति जताते हुए Yup लिखा था।

महिलाओं पर घटिया पोस्‍ट, कॉमेंट और फिर अभ‍िषेक की एंट्री
इंटरनेट पर्सनैलिटी अभिजीत अय्यर मित्रा ने X पर पाक‍िस्‍तानी महिलाओं के लिए एक अपमानजनक नोट रीपोस्ट किया था। इस पर कॉमेंट करते हुए एक पाकिस्तानी यूजर @lilmisskhawaja ने लिखा, ‘जीरो क्‍लास। गालियों का मतलब कॉमेडी नहीं है। पूरी दुनिया आपके देश को बलात्कारियों के केंद्र के रूप में देखती है और यह सही भी है। एक औसत भारतीय के मुताबिक यह ‘मजेदार’ है। आप सभी पश्चिम के देशों में जिस नस्लवाद का सामना कर रहे हैं, आप उसके हकदार हैं।’

बहुतों ने किया ट्रोल, कुछ ने दिया साथ
अभिषेक उपमन्‍यु ने इसी पाकिस्‍तानी यूजर के कॉमेंट पर सहमत‍ि जताई थी और उसके नीचे ‘हां’ लिखा। कॉमेडियन का कॉमेंट देखते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई। लोग इससे नाराज दिखे कि अभ‍िषेक एक पाकिस्‍तानी की बातों से सहमत कैसे हैं! हालांकि, कई यूजर्स ने यह भी कहा कि यहां बात भारत और पाक‍िस्‍तान की नहीं, बल्‍क‍ि सही और गलत की है।

लोगों ने कश्‍मीर हमले से जोड़ा, कहा- शर्म आती है!
एक यूजर ने लिखा है, ‘उपमन्यु !!! शर्म आती है कि आप पहले अच्छे थे।’ एक अन्‍य ने लिखा है, ‘ट्विटर ने अभिषेक उपमन्यु को नहीं बख्शा, क्योंकि उन्होंने एक पाकिस्तानी हैंडल का साथ देने का फैसला किया, जो भारतीयों का अपमान करता है।’ एक तीसरे ने लिखा, ‘अभिषेक उपमन्यु इसी के लायक है।’

कुछ दिखे हैरान- डीएक्‍ट‍िवेट किया, या सस्‍पेंड हुआ अकाउंट?
दूसरी ओर, कुछ यूजर्स अभिषेक से जुड़े विवाद पर सिर खुजाते हुए भी दिखे। एक ने लिखा, ‘अभिषेक उपमन्यु ने असल में ऐसा क्या कह दिया कि उनका अकाउंट सस्‍पेंड हो गया।’ एक अन्‍य ने लिखा, ‘हे भगवान! अभिषेक उपमन्यु के अकाउंट को क्या हुआ? क्‍या उनका अकाउंट सस्‍पेंड हो गया है या उन्‍होंने मुझे ब्लॉक कर दिया है।’

अभी तक अभ‍िषेक उपमन्‍यु ने नहीं दिया कोई बयान
बहरहाल, खबर लिखे जाने तक कॉमेडियन अभ‍िषेक उपमन्‍यु का X अकाउंट गायब है। उन्होंने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है। ऐसे में कयासों का दौर जारी है। लेकिन समझा यह जा रहा है कि कॉमेडियन ने कॉमेंट्स और ट्रोलिंग से तंग आकर कुछ समय के लिए अपना अकाउंट डीएक्‍ट‍िवेट कर लिया है।

Latest articles

Sant Premanand News: संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करना चाहते हैं मुस्लिम युवक, लिखा भावुक पत्र

Sant Premanand News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक मुस्लिम युवक ने संत...

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा...

भोजपाल गरबा महोत्सव दूसरा साल, जम्बूरी मैदान पर सात दिनों तक होगी आराधना

भगवान गणेश की वंदन और पूजन के साथ शुरू हुआ गरबा प्रशिक्षण, पहले ही...

भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात में जमती है शराबियों की महफिल

बड़वाह।भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात...

More like this