20.9 C
London
Tuesday, July 8, 2025
Homeग्लैमर'क्राइम पेट्रोल' एक्टर पर चाकू से हमला, लोहे की रॉड से सिर...

‘क्राइम पेट्रोल’ एक्टर पर चाकू से हमला, लोहे की रॉड से सिर पर दो बार मारा, दोस्तों ने जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचाया

Published on

‘क्राइम पेट्रोल’ के लिए जाने जाने वाले एक्टर राघव तिवारी पर बहुत बुरी तरह से हमला हुआ है। एक्टर ने आरोप लगाया है कि उन पर मुंबई के वर्सोवा इलाके में हमला किया गया था और उन्होंने स्थानीय पुलिस पर पर्याप्त कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। यह घटना कथित तौर पर 30 दिसंबर को हुई जब वह खरीदारी के बाद घर लौट रहे थे।

समाचार एजेंसी से बातचीत में राघव तिवारी ने सिलसिलेवार घटनाक्रम का जिक्र किया। अपने दोस्त की कार से उतरकर सड़क पार करते समय उनकी टक्कर एक बाइक सवार से हो गई। उन्होंने बताया कि, ‘मैंने तुरंत माफी मांगी लेकिन बाइकर ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। बहस इतनी बढ़ गई कि बाइक सवार ने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया।’

गाली से शुरू हुआ झगड़ा
उन्होंने कहा, ‘मैंने उससे पूछा कि वह मुझे गाली क्यों दे रहा है। इसके बाद वह गुस्से में अपनी बाइक से उतरा और मुझे दो बार चाकू मारा। फिर उसने मेरे पेट में लात मारी। मैं जमीन पर गिर गया। उसने अपनी बाइक की डिक्की से मुझे मारने के लिए शराब की बोतल और लोहे की रॉड निकाली। उसकी भाषा देखकर ऐसा लग रहा था कि वह प्रोफेशनली चाकू से हमला करने वाला इंसान है।’

मारने के बाद रॉड से भी हमला
खुद को बचाने की कोशिश में, राघव तिवारी ने कहा कि उन्होंने लकड़ी का एक टुकड़ा उठाया और बाइकर के हाथ पर मारा, जिससे बोतल गिर गई। उन्होंने आईएएनएस को बताया, ‘लेकिन इससे वह और भी गुस्सा हो गया और उसने लोहे की रॉड से मेरे सिर पर दो बार वार किया।’ हमलावर की पहचान बाद में एक्शन डायरेक्टर परवेज़ शेख के बेटे मोहम्मद ज़ैद के रूप में हुई, जो घटनास्थल से भाग गया और फरार है।

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
राघव के दोस्त उन्हें पास के अस्पताल ले गए जहां चोटों पर टांके लगाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने दावा किया, ‘पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुटाए लेकिन फिर भी उन्होंने कोई गिरफ्तारी नहीं की।’ उन्होंने दावा किया कि पहली घटना के कुछ दिनों बाद हमलावर फिर से उनके पास आया और उनके और उनके दोस्त के साथ दुर्व्यवहार किया, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Latest articles

बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री को दिया ज्ञापन

भेल भोपाल।बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री...

Grah Pravesh Niyam Sawan: सावन में नए घर में जाना शुभ या अशुभ जानें ज्योतिषीय नियम और मुहूर्त!

Grah Pravesh Niyam Sawan: चातुर्मास की शुरुआत 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ...

More like this