20 C
London
Wednesday, July 9, 2025
Homeग्लैमरफिल्म मेकर प्रीतिश नंदी का निधन, बनाई थीं चमेली और प्यार के...

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी का निधन, बनाई थीं चमेली और प्यार के साइड इफेक्ट जैसी फिल्में

Published on

मशहूर फिल्म मेकर, कवि और लेखक प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है. उन्होंने 73 साल की उम्र में निधन हो गया. फिल्म मेकर के निधन की जानकारी उनके बेटे कुशन नंदी ने दी है. फिल्म मेकर के निधन पर अभिनेता अनुपम खेर ने दुख जताया है.

अनुपम खेर प्रीतिश नंदी को याद करते हुए ने एक्स पर लिखा, मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक प्रितिश नंदी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख और स्तब्ध हूं. वो अद्भुत कवि, लेखक, फिल्मकार और एक बहादुर और अद्वितीय संपादक / पत्रकार थे. वह मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में मेरी सपोर्ट सिस्टम और ताकत के महान स्रोत थे. हमने बहुत सारी चीजें साझा कीं हैं.

उन्होंने कहा कि वह उन सबसे निडर लोगों में से एक थे, जिनसे मैं मिला हूं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. पिछले कुछ सालों से हम अक्सर नहीं मिल पाते थे, लेकिन एक वक्त था जब हम एक-दूसरे के काफी करीब थे. मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और इससे भी महत्वपूर्ण द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर रखकर मुझे आश्चर्यचकित कर दिया था. वह यारों का यार की सच्ची परिभाषा थी! मैं तुम्हें और हमारे साथ बिताए पलों को याद करूंगा मेरे दोस्त.

सांसद भी रहे थे प्रीतिश नंदी
मशहूर लेखक प्रीतिश नंदी राज्यसभा महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने शिवसेना के टिकट पर चुने गए थे. वह छह सालों तक संसद के सदस्य रहे और स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रीय समिति, रक्षा के लिए संसदीय समिति, संचार के लिए संसदीय समिति, विदेशी मामलों की संसदीय समिति सहित कई समितियों में के सदस्यों में भी शामिल थे. नंदी ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थापित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उन्नयन के लिए विशेषज्ञ समिति का नेतृत्व किया और 2011 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय को अपने निष्कर्ष सौंपे.

प्रीतिश नंदी ने बनाईं कई यादगार फिल्में
प्रीतिश नंदी ने 1993 में प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस की स्थापना की और इसके गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और क्रिएटिव संरक्षक बने रहे. उनकी कंपनी का पहला प्रोग्राम द प्रीतिश नंदी शो नामक एक चैट शो था जो भारत के सार्वजनिक प्रसारण चैनल दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था. ये भारतीय टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला पहला सिग्नेचर शो था. इसके बाद जी टीवी पर फिस्कल फिटनेस: द प्रीतिश नंदी बिजनेस शो, भारत का पहला साप्ताहिक बिजनेस शो प्रसारित हुआ था.

उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार फिल्मों का निर्माण किया, जिनके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया था. उनकी कंपनी प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस ने भारत में मल्टीप्लेक्स फिल्म शैली का नेतृत्व किया था.

इन फिल्मों का किया निर्माण
कुछ खट्टी कुछ मीठी, द मिस्टिक मस्सेर, सुर, कांटे, झंकार बीट्स, मुंबई मैटिनी, चमेली, पॉपकॉर्न खाओ! मस्त हो जाओ, शब्द, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, एक खिलाड़ी एक हसीना, अनकही, प्यार के साइड इफेक्ट्स, बो बैरक फॉरएवर, जस्ट मैरिड, अग्ली और पगली, मीराबाई नॉट आउट, धीमे धीमे, रात गई बात गई?, क्लिक करें, मोटा! , शादी के साइड इफेक्ट्स, मस्तीज़ादे जैसी फिल्म का निर्माण किया.

Latest articles

समय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपालसमय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग...

BHEL में ITI पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती 515 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

BHEL : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ITI पास युवाओं के लिए नौकरी...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....

More like this