17.4 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeग्लैमरगोविंदा की पत्नी ने डेविड धवन को बताया अपने पिता जैसा, बोलीं-...

गोविंदा की पत्नी ने डेविड धवन को बताया अपने पिता जैसा, बोलीं- लोगों ने उन्हें भड़काया

Published on

सुपरस्टार गोविंदा एक समय पर हिट फिल्मों की मशीन थे. उनकी फिल्मों का चलना लगभग तय माना जाता था. फिल्मों के अलावा, उनके गाने सभी सुपरहिट होते थे. उनकी जोड़ी डायरेक्टर डेविड धवन के साथ खूब जमी थी.दोनों डायरेक्टर-एक्टर ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया जो सुपरहिट साबित हुई थीं. लेकिन एक समय ऐसा आ गया जब दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. कई लोगों का मानना था कि दोनों के बीच अनबन हो गई है, जिसके कारण वो एक दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहते.

गोविंदा की पत्नी ने की डेविड धवन पर बात
हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने पति पर बात की. उन्होंने अपने इंटरव्यू में गोविंदा की पुरानी सोच का खुलासा किया. वो डायरेक्टर डेविड धवन के साथ अपने रिश्तों पर भी कमेंट करती नजर आईं. वो कहती हैं- ‘मैं हमेशा बोलती हूं कि डेविड धवन मेरे पिता जैसे हैं. मेरा उनके साथ काफी अच्छा रिश्ता था. लेकिन क्या होता है कि उन दिनों में एक्टर्स के कई सारे चमचे हुआ करते थे. वो लोग उनके दिमाग में बहुत सारी गलतफहमियां पैदा करते थे. मैंने पहले भी कहीं कहा था कि डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी देखकर बहुत लोग जलन महसूस करते थे. एक आर्टिस्ट के आसपास पॉजिटिव लोग ही होने चाहिए. ताकि वो अच्छे विचार ही उनके अंदर डाल पाएं.’

‘लोगों ने गोविंदा के कान भरे, उन्हें भड़काया’
सुनीता ने आगे डायरेक्टर को सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्होंने कभी उनके पति के बारे में गलत नहीं बोला. वो बस उन्हें समझाने की कोशिश करते थे. उन्होंने बताया, ‘डेविड ने गोविंदा को कभी गलत बात नहीं कही. वो कहते थे कि चिची समय बदल रहा है. 90 के दशक में सोलो हीरो फिल्म चलती थी. आज के समय में क्या चलेगी? बहुत कम चलती हैं और उनकी चलती हैं जो बहुत बड़े स्टार होते हैं. डेविड ने उन्हें समझाया कि सेकंड लीड हीरो वाली फिल्में भी किया करो लेकिन खराब सेकंड लीड नहीं. उन्होंने बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की. उसमें दो टॉप के हीरो थे. लेकिन कुछ लोगों ने उनके कान भरे कि सर आप तो हीरो हो. मुझे ये सभी बातें बहुत गुस्सा दिलाती हैं. गोविंदा के आसपास के लोग बहुत खराब थे, वो उन्हें भड़काया करते थे.’

‘बच्चे भी गोविंदा की नहीं सुनते, उनकी सोच पुरानी है’
सुनीता ने आगे ये भी खुलासा किया कि उनके बच्चे टीना और यश अपने पिता गोविंदा की सलाह नहीं लेते, क्योंकि उनकी सोच पुरानी 90 के दशक की है. सुनीता ने कहा, ‘कोई भी गोविंदा की सलाह नहीं मानता क्योंकि वो 90 के दशक में ही अटके हुए हैं. मैं जो उन्हें सलाह देती हूं वो अभी साल 2024 के समय की होती है. हम गोविंदा को कहते रहते हैं कि आप 90 के दशक से आगे निकलिए.’

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा भी इसी साल 2025 में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वो नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर साई राजेश की रोमांटिक फिल्म में काम करेंगे, जिसके लिए यश ने ऑडिशन दिया था और वो उस रोल के लिए सेलेक्ट कर लिए गए हैं. हालांकि फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. उम्मीद है कि बहुत जल्द फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया जाएगा.

Latest articles

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this