20.5 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeग्लैमरकंगना रनौत ने मीना कुमारी की 'पाकीजा' का जिक्र कर उठाए समाज...

कंगना रनौत ने मीना कुमारी की ‘पाकीजा’ का जिक्र कर उठाए समाज पर सवाल, कहा- महिलाओं की प्रतिभा को कम आंका जाता है

Published on

एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी भी मुद्दे को लेकर मुखर रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बीते जमाने की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी का एक वीडियो शेयर कर गहरी बात कह दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं में प्रतिभा होने के बावजूद उन्हें अक्सर कम आंका जाता है। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर कमाल अमरोही की क्लासिक-ड्रामा ‘पाकीजा से एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि मीना कुमारी ने फिल्म में अपने कॉस्ट्यूम को खुद डिजाइन किया था। ड्रामा से मीना कुमारी के लुक की कुछ झलकियां भी शेयर की।

कंगना रनौत ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘क्या हम यह जानते हैं? कि वह (मीना कुमारी) एक कवि और गीतकार भी थीं? एक खूबसूरत महिला की प्रतिभा को हमेशा कम आंका जाता है, इसलिए उसे कभी बौद्धिक नहीं बनाया जाता। पाकीजा में मीना कुमारी की पोशाक को किसने डिजाइन किया था? उन्होंने पाकीजा में अपने कॉस्ट्यूम को खुद ही तैयार किया था।’

कंगना रनौत ने मीना कुमारी के बारे में क्या कहा?
उन्होंने लिखा, ‘शुद्ध सोने की जरी से की गई कढ़ाई वाली उनकी हरे रंग की उनकी पोशाक आज भी उनके फैंस को याद है। उनकी पोशाक किरदार में गहराई को जोड़ती है। उन्होंने खुद अपने लुक को तैयार करने के साथ ज्वैलरी को भी डिजाइन किया था।’ कंगना ने आगे एक बहुत ही जरूरी बात पर भी सबका ध्यान खींचा कि कैसे हमारा समाज महिलाओं को वस्तु के रूप में देखने का आदी है, और इसीलिए उनकी प्रतिभा को अनदेखा करता है।

कंगना रनौत की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही आर माधवन के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन एएल विजय ने किया है। टीम ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म हिंदी और तमिल दोनों में रिलीज होगी। हालांकि, निर्माताओं ने कहानी और टाइटल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा, कंगना के पास साल 2019 में आई फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का सीक्वल ‘द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ है। उनके पास देशभक्ति फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ भी है। कंगना अलौकिक देसाई की फिल्म ‘सीता: द इनकार्नेशन’ में भी दिखाई देंगी।

Latest articles

MP Politics News: ‘सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश में हैं’, बीजेपी ने बताया ‘नारी शक्ति का अपमान’

MP Politics News:मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने राज्य की...

Eye Exercises:आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए 3 आसान एक्सरसाइज़, आज ही करें और पाएं फायदा!

Eye Exercises: आजकल, बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी का स्क्रीन टाइम बहुत...

Donald Trump Tariff: निर्यात पर ₹48 बिलियन से अधिक का संकट, जानें किन उद्योगों पर पड़ेगा असर

Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ भारत में आज से...

More like this