19.1 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeग्लैमरअनुराग कश्यप संग नहीं नवाजुद्दीन की दोस्ती, बोले- बस उन्हें कोई आंच...

अनुराग कश्यप संग नहीं नवाजुद्दीन की दोस्ती, बोले- बस उन्हें कोई आंच नहीं आनी चाह‍िए

Published on

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाने वाले एक्टर में से एक हैं. एक्टर के लाखों-करोड़ों फैन्स हैं. फिल्म ‘सरफरोश’ से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें असल पहचान अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मिली. हाल ही में एक इंटरव्यू में नवाज ने बताया कि कैसे अनुराग ने फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान बनाने में मदद की. एक्टर ने ये भी बताया कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और वो दोस्त नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं.

अनुराग कश्यप पर क्या बोले नवाज
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने बताया कि वो और अनुराग कश्यप दोस्त नहीं है. उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो, मैं और अनुराग दोस्त नहीं हैं. अगर हम साथ में बैठे हुए हैं, तो हम शायद घंटों तक एक-दूसरे से बात तक नहीं करेंगे. हम ऐसे ही हैं. हमने बिना एक शब्द बोले 5-6 घंटे एक साथ फ्लाइट में सफर किया है.’

उन्होंने बताया कि, वो दोनों बहुत कम बातचीत करते हैं. उनकी बातें माचिस मांगने या खाने पीने की चीजों तक सीमित रहती हैं. उनके बीच कम दोस्ती होने के बाद भी अनुराग, नवाज के दिल में खास जगह रखते हैं. एक्टर चाहते हैं कि अनुराग कश्यप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें. भले ही उन्हें फिल्म में कास्ट किया जाये या नहीं. नवाजुद्दीन ने ये भी कहा, ‘कभी कोई आंच नहीं आनी चाहिए अनुराग को बस.’

डिजाइनर्स ने सूट बनाने से किया था इनकार
साथ ही नवाज ने बताया कि, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की रिलीज से पहले, डिजाइनर्स ने उनके लुक के कारण उनके लिए सूट बनाने से इनकार कर दिया था. इस घटना से उनका दिल टूट गया था. एक्टर ने अपनी सक्सेस का श्रेय अनुराग को दिया और उन्हें दिल से शुक्रिया कहा.

पिछले दिनों अनुराग ने भी जूम के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो डिप्रेशन से लड़ रहे थे, तब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तापसी पन्नू लगातार पूछते थे कि ‘वे ठीक हैं या नहीं. या उन्हें किसी चीज की जरुरत तो नहीं है.’प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के अलावा नवाज ने अनुराग के साथ ‘हड्डी’, ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘रमन राघव 2.0’ जैसे कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है.

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

More like this