पलक तिवारी अपने खूबसूरत लुक से फैंस को इंप्रेस करने में कभी असफल नहीं होती हैं। हर बार जब श्वेता तिवारी की बेटी अपनी तस्वीरें ऑनलाइन शेयर करती हैं, तो वह सभी को सांसें रोक देती हैं। गुरुवार को भी पलक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मालदीव की अपनी हालिया तस्वीरें शेयर कीं।
फोटोज में पलक ब्लैक बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग बॉटम और सारंग के साथ पेयर किया है। उनका फैशन गेम काफी हॉट लग रहा है। पलक ने एसेसरीज छोड़कर बिना मेकअप के फोटो पोस्ट किया है। उनके खुले बाल उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहे थे। अपने पोस्ट के कैप्शन में पलक ने लिखा- मेरा मालदीवियन स्वर्ग।
पलक तिवारी मालदीव वेकेशन
Palak Tiwari, श्वेता तिवारी की बेटी हैं। उन्होंने 2023 में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में कदम रखा। यह फिल्म एक एक्शन-कॉमेडी थी और 2014 की तमिल फिल्म ‘वीरम’ की रीमेक थी। कास्ट में पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर और सतीश कौशिक भी थे।
बेटी के लिए ये चाहती हैं श्वेता तिवारी
अपनी बेटी के बॉलीवुड में करियर बनाने की इच्छा के बारे में बोलते हुए पलक की मां, श्वेता ने पहले इंडिया टुडे से कहा था, ‘मैं चाहती हूं कि वो स्टेज पर जाए और उसे अवॉर्ड मिले। मैं वहां बैठना चाहती हूं और मुझे पता है कि जब मैं उसे ऐसे देखूंगी तो मेरी आंखों में आंसू आ जाएंगे। यह मेरे लिए सबसे बड़ा एहसास होगा।’ श्वेता ने कहा कि वह चाहती हैं कि किसी दिन पलक को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिले।
पलक तिवारी की अगली फिल्म
इस बीच, वर्कफ्रंट पर, पलक तिवारी अगली बार साइंस-फिक्शन हॉरर-कॉमेडी ‘द वर्जिन ट्री’ में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है। संजय दत्त, सनी सिंह, मौनी रॉय, आसिफ खान और बेयॉनिक भी इसमें हैं।