12.7 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeग्लैमरसुशांत राजपूत की हुई थी हत्या- कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी सर्वेंट का...

सुशांत राजपूत की हुई थी हत्या- कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी सर्वेंट का दावा, बताया उस रात क्या देखा था

Published on

सुशांत सिंह राजपूत की जून 2020 में मौत हो गई थी। 14 जून 2020 को सुशांत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। तब उनकी जो तस्वीरें सामने आई थीं, उन्हें देख दावा किया गया था कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उनकी हत्या हुई है। सुशांत की मौत पर तरह-तरह की थ्योरी और विवाद चलते रहे और इसी में वक्त बीत गया। लेकिन अब सुशांत की मौत के ढाई साल बाद कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी सर्वेंट रूपकुमार शाह ने चौंकाने वाला दावा किया है। कूपर हॉस्पिटल की जिस मोर्चरी में सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया गया था, उसमें काम करने वाले रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत की हत्या हुई थी। उन्होंने सुसाइड नहीं किया था। शाह के मुताबिक, सुशांत की गर्दन और हाथ-पैर में कुछ अजीब निशान थे, जो सुसाइड के नहीं लग रहे थे।

Sushant Singh Rajput की मौत के मामले में उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती पर एक्टर को मौत के लिए उकसाने और उनकी प्रॉपर्टी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था। इस केस से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को कुछ दिन जेल में भी रहना पड़ा था।

सुशांत के मर्डर पर रूपकुमार शाह का दावा
एएनआई से बातचीत में रूपकुमार शाह ने उस दिन का किस्सा बताया जब सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल लाया गया था। शाह ने बताया, ‘मैं अभी इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मैं 14-15 तारीख (जून 2020) को ड्यूटी पर था। मैं काम कर रहा था और उस टाइम एक वीआईपी बॉडी आई थी। हम लोगों ने यह सोचकर अपना काम चालू कर दिया कि कोई तो वीआईपी होगा। उनका नंबर रात में 11-12 बजे आया रात में। उसके बाद बॉडी के कपड़े खोलने के वक्त हमें पता चला कि यह सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी है। बॉडी खोलने के बाद देखा तो थोड़ी अलग दिखी। मतलब सुसाइड और बॉडी देखने के बाद हमने जो बातचीत की तो लगा कि यह सुसाइड नहीं है। मैं अपने सीनियर सर से बात करने गया और उनसे कहा कि सर यह तो अलग केस दिख रहा है। तो साहब ने कहा कि हम लोग इस बारे में बाद में डिस्कस करेंगे। तो उन्होंने मुझे इग्नोर किया।’

शाह ने सुशांत की गर्दन, हाथ और पैर में देखे थे निशान
रूपकुमार शाह ने आगे बताया, ‘जब मैंने बॉडी देखी तो गले पर जो हैंगिंग का मार्क रहता है, वो सुसाइड जैसा नहीं लग रहा था। वो ऐसा मार्क था जैसे खींचे जाने के बाद कोई तड़पता है और उससे निशान बनता है। इसके अलावा मुझे पैर, हाथ और बॉडी के अलग हिस्सों में निशान दिखे। अब उसे किसी ने कैसे मारा है, यह मैं बता नहीं सकता। लेकिन वो मारना अलग ढंग का था। जब देखा तो वह निशान फ्रैक्चर जैसा था।’

‘सुशांत को न्याय मिलना चाहिए, जांच एजेंसी बुलाएगी तो जाऊंगा’
रूपकुमार शाह ने कहा कि उन्होंने अपने सीनियर्स से कहा था कि यह हत्या का मामला लग रहा है और हमें सबकुछ नियमों के मुताबिक करना चाहिए। लेकिन उन्होंने कहा कि जल्दी से सिर्फ तस्वीरें खींचो और पुलिस को दे दो। शाह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया भी रिकॉर्ड करने की जरूरत थी। लेकिन वह नहीं की गई। रूपकुमार शाह ने कहा कि सुशांत को न्याय मिलना चाहिए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या लिखना है और क्या नहीं, यह डॉक्टर का काम है। वह बोले, ‘हर कोई सुशांत की तस्वीरें देखकर आसानी से बता सकता है कि उनका मर्डर किया गया था। अगर जांच एजेंसी मुझे बुलाएगी तो मैं उन्हें भी यही बात बताऊंगा।’

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this