16.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeग्लैमरमौत के पहले तुनिषा शर्मा और शीजान की हुई थी गंदी बहस,...

मौत के पहले तुनिषा शर्मा और शीजान की हुई थी गंदी बहस, CCTV फुटेज में सच आया सामने

Published on

‘अली बाबा’ एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा केस में आए दिन अहम खुलासे हो रहे हैं। 24 दिसंबर को कथित सुसाइड के बाद से अब तक 6 दिन गुजर चुके हैं और काफी कुछ देखने और सुनने को मिल चुका है। मां वनीता शर्मा, मामा पवन शर्मा के अलावा पुलिस ने हाउस हेल्प से भी पूछताछ की है, जिसमें शादी और रिलेशनशिप को लेकर कई दावे किए गए हैं। इतना ही नहीं, पुलिस को शीजान के फोन से 300 पन्नों की चैट भी मिली है। अब खबर है कि मौत के पहले शीजान और तुनिषा के बीच बहुत गंदी बहस हुई थी।

वालीव पुलिस ने तुनिषा शर्मा मौत मामले में बताया कि जब एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल ‘अली बाबा’ के सेट पर कथित सुसाइड किया था उसके पहले उनकी केस के मुख्य आरोपी शीजान खान से बहुत बहसबाजी हुई थी। पुलिस ने सेट के सीसीटीवी फुटेज मांगे थे, जो कि उन्हें मिल गए हैं। उसी में ये बात सामने आई है। उसमें दिखाई दे रहा है कि दोनों के बीच बहस होती दिखाई दे रही है।

शीजान खान के वकील का बयान आया
वहीं, शीजान खान को 30 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया था लेकिन कोर्ट ने एक दिन इसे आगे बढ़ा दिया है। इसके मुताबिक, एक्टर को 31 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रहना होगा। ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब उनकी जमानत याचिका टल गई। वहीं, अब तो तुनिषा का फोन भी अनलॉक हो गया है, जिसमें कई नए सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि शीजान के वकील का कहना है कि पुलिस के पास एक्टर के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं। एक्ट्रेस की मां ने जो भी आरोप लगाए हैं, वो बेबुनियाद हैं।

तुनिषा शर्मा की मां ने किए नए दावे
मां वनीता शर्मा और माम पवन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भी कई दावे किए थे। मां का कहना था, ‘तुनिषा ने शीजान के फोन में दूसरी लड़की से हुए चैट्स पढ़े थे। इसी कारण दोनों में झगड़ा हुआ था और ब्रेकअप हुआ था। शीजान का हमारे घर आना जाना था। तुनिषा ने शीजान का फोन चेक किया था। उसमें दूसरी लड़की के मैसेज थे। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था। शीजान ने तुनिषा से कहा था कि तुझे जो करना है कर ले। इस मामले में शीजान की मम्मी और बहन का भी मिली हुई है।’

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this