उर्फी जावेद आए दिन अपने यूनिक और बोल्ड ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। उनके इस फैशन सेंस को लेकर कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर देते हैं, लेकिन फिर भी वह अपने स्टाइलिंग से इंडिया के टॉप डिजाइनर्स को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ हर दिन हसीना के लेटेस्ट आउटफिट्स के डिजाइन से आकर्षित करना लगातार जारी है। हाल ही में उन्हें एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह ड्रैगन डिजाइन वाले अटायर में नजर आईं।
उर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक
उर्फी जावेद अपने यूनिक फैशन के लिए जानी जाती हैं। उनके यूनिक और बोल्ड आउटफिट्स सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। हाल ही में जब ब्लैक शीयर ड्रेस पहनकर वह निकलीं, तो होई देखता रह गया। उन्होंने जिस ड्रेस को पहना था, उस पर ब्लैक कलर के ड्रैगन का प्रिंट दिख रहा था, जिसके साथ पूरी आउटफिट शीयर फैब्रिक में थी।
ड्रैगन प्रिंट वाली ड्रेस में उर्फी
इस शीयर निटेड ड्रेस में उर्फी कॉन्फिडेंस के साथ वॉक करती दिख ऱही थीं। आउटफिट के फ्रंट पर ड्रैगन का प्रिंट उनके बस्ट पोर्शन को कवर करता दिख रहा था। वहीं इस बॉडी हगिंग आउटफिट में उर्फी का मिडरिफ पोर्शन और साइड कर्व्स हाईलाइट होते हुए दिख रहे थे।
शीयर ड्रेस में बैक की फ्लॉन्ट
बैकसाइड पर शीयर ड्रेस पूरी तरह से बैकलेस थी और उनके लेग्स भी शो होते हुए दिख रहे थे। बिकिनी वाले पोर्शन को कवर करते हुए उर्फी ने इसे ओपन रखा था। वहीं ड्रेस के किनारे पर ब्लैक कलर की पट्टी को जोड़ा गया था, जो उसे बढ़िया लुक दे रही थी। इस सी-थ्रू पैटर्न वाली ड्रेस में हसीना के लिए चलना थोड़ा मुश्किल हो रहा था।
यूं लुक किया था कम्पलीट
उर्फी ने बालों को मेसी बन में स्टाइल किया था और कुछ स्ट्रैंड्स को छोड़ा था। मेकअप के लिए कोरल लिप शेड, डेवी बेस के साथ शार्प कॉन्टोर से राउंड-ऑफ किया था। ओवरऑल उर्फी का ये लुक काफी सेक्सी लग रहा था, जो कुछ को बेहद पसंद आ रहा है, तो कुछ इस पर उन्हें ट्रोल करने पर मजबूर हैं।