14.4 C
London
Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यपति नपुंसक, ससुर बोला... जो बेटा नहीं दे सकता, मैं दूंगा, युवती...

पति नपुंसक, ससुर बोला… जो बेटा नहीं दे सकता, मैं दूंगा, युवती ने पुलिस से की शिकायत

Published on

हरदोई

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की कोतवाली शहर क्षेत्र निवासी एक युवती ने अमेरिका में नौकरी कर रहे एक युवक से कोर्ट मैरिज की। युवती का आरोप है कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति नपुंसक है। इसको लेकर जब उसने डेप्युटी एसपी ससुर से बातचीत की तो ससुर ने कहा कि मैं हू न, जो बेटा नहीं दे सकता मैं दूंगा, तुम रिश्ता मत तोड़ो। युवती हरदोई पहुंची और पति, सास-ससुर, ननद-नन्दोई पर प्रताड़ित करने व धमकी देने का आरोप लगाया।हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला रोड निवासी मनोज कुमार त्रिवेदी की बेटी रुपाली बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंची और उसने अपने पति और ससुर पर प्रताड़ित करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी।

मैट्रिमोनियल ऐप के माध्यम से दोनों की हुई थी शादी
रुपाली ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2019 में जीवन साथी मैट्रिमोनियल ऐप के माध्यम से इंदौर के प्रखर मिश्रा से उसकी मुलाकात हुई। प्रखर के पिता पवन मिश्रा इंदौर पुलिस में डीएसपी हैं। रुपाली और प्रखर के बीच बातचीत बढ़ी और दोनों ने एक-दूसरे को पसन्द किया और फरवरी 2020 में दोनों परिवारों की उपस्थिति में रुपाली और प्रखर की कोर्ट मैरिज हो गई। शादी के बाद प्रखर और उसका परिवार इंदौर चला गया। रुपाली अपने परिवार के साथ हरदोई में ही रही।

अमेरिका पहुंची तो पति की नपुंसकता का चला पता
रुपाली के अनुसार, शादी के कुछ ही दिनों बाद प्रखर मिश्रा के परिवार की तरफ से दहेज की डिमांड भी होने लगी। इसी बीच प्रखर अमेरिका में जाकर रहने लगा। कुछ समय बाद रुपाली भी अमेरिका पहुंची और वहां भी हिन्दू रीति रिवाजों के मुताबिक, दोनों की शादी हुई। रुपाली का कहना है कि वहां कुछ ही समय बाद उसको पता चल गया कि उसका पति नपुंसक है। रुपाली के अनुसार, उसका पति प्रखर आए दिन मारपीट भी करने लग गया।

ससुर से की शिकायत तो ससुर ने कहा मैं हूं न
परेशान रुपाली ने प्रखर की शिकायत उसके पिता पवन मिश्रा से की तो उन्होंनेने रुपाली से अश्लील लहजे में बात करते हुए कहा कि मैं हूं न, जो बेटा नहीं दे पा रहा है, मैं दूंगा और बात खत्म करें। ससुर की बातों से रुपाली के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने अपने पिता को आपबीती बताई। रुपाली के पिता ने किसी तरह रुपाली को अमेरिका से वापस हरदोई बुलाया और अपनी बेटी को लेकर उसकी ससुराल इंदौर पहुंचे। रुपाली का आरोप है कि वहां डीएसपी पवन मिश्रा और उनकी पत्नी ने उन्हें घर मे आने ही नहीं दिया और बेइज्जत कर भगा दिया। साथ ही अपने पद का धौंस दिखाते हुए धमकाया भी।

हरदोई पुलिस से की शिकायत
इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत रुपाली ने हरदोई पुलिस से की है और वह काफी सदमे में भी है। रुपाली के माता-पिता भी इस शादी से स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अब अपनी बेटी को लेकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। हरदोई पुलिस के एएसपी अनिल कुमार ने पूरे मामले की जांच करवाकर रुपाली के पति, सास, श्वसुर, ननद और ननदोई पर मुकदमा लिखने की बात कही है।

Latest articles

ठेका श्रमिकों और भेल कर्मचारियों के मोबाइल ले जाने पर लग सकता है बैन

भोपाल।बीएचईएल प्रबंधन कारखाना परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा सकता है। ठेका...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...

More like this

जयपुर में बस हाइटेंशन लाइन से टकराई — आग, 3 की मौत, कई घायल

जयपुर ।जयपुर के मनोहरपुर इलाके के पास मंगलवार रात एक मजदूर बस हाईटेंशन लाइन...

महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़खानी की घटना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बयान की निंदा : जीतू पटवारी

भोपाल ।मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विदेशी महिला क्रिकेटरों के साथ...

ईसागढ़ अशोकनगर : बस में लगी आग

ईसागढ़/अशोकनगर। शनिवार को अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र में एक यात्री बस में अचानक...