गुरुग्राम में रिटायर्ड ब्रिगेडियर के घर चोरी, हफ्तेभर पहले काम पर रखी गई मेड ने बेहोश कर चुराया कीमती सामान

गुरुग्राम

हरियाणा के गुरुग्राम से रिटायर्ड ब्रिगेडियर के घर चोरी की वारदात सामने आई है। यहां सेक्टर 23 स्थित रिटायर्ड ब्रिगेडियर से घर पर काम करने वाली मेड ने ही चोरी को अंजाम दिया। घरेलू सहायिका ब्रिगेडियर और उनकी पत्नी को बेहोश कर मोबाइल और जेवरात समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गई। करीब एक हफ्ते पहले ही मेड को रखा गया था।

गुरुग्राम के सेक्टर 23 में शनिवार को वारदात हुई। रिटायर्ड बिग्रेडियर और पत्नी को बेहोश करके मेड घर से सामान चुराकर ले गई। शनिवार सुबह माता-पिता से बेटी का संपर्क नहीं हुआ, तो दामाद उन्हें देखने आया।

फोन नहीं उठा, तो घर पहुंचा दामाद
बताया जा रहा है कि दामाद ने जैसे घर का दरवाजा खोला, तो माता-पिता बेहोश पड़े थे और मेड घर से कीमती सामान लेकर जा चुकी थी। रिटायर्ड ब्रिगेडियर और उनकी पत्नी को प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है।

About bheldn

Check Also

राजस्थान: मर्डर करने की प्लानिंग के लिए आई गैंग 777, जयपुर पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल कि खुद फंस गए बदमाश

जयपुर राजधानी जयपुर में नॉर्थ डीएसटी टीम और संजय सर्किल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई …