कोलकाता,
देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होने जा रही है, जबकि मतगणना 21 जुलाई को होगी. इसके पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक ने दावा किया है कि कल राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए उन्हें पैसे दिए जाने का ऑफर मिला है. उन्होंने कहा- ‘मुझे फोन करने वाले ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी बात करना चाहते हैं.’
पांडेबेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे 2 दिन पहले एक स्थानीय फ्रीलांस रिपोर्टर संजय सिंह का फोन आया था, जिसमें उन्होंने क्रॉस वोट करने के लिए कहा था. एक दिन बाद उन्हें पता चला कि टीएमसी के जमुरिया विधायक हरे राम सिंह को भी इसी तरह का फोन आया था.
एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने दावा किया है कि कॉल करने वाले ने जो कहा, उसे नहीं मानने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. उन्होंने एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार हैं. जबकि विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. सिन्हा के नाम का खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया था. हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी का बयान आया था. ममता ने कहा था कि विपक्षी दल भी राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का समर्थन कर सकते थे, अगर बीजेपी ने उन्हें मैदान में उतारने के पहले उनसे चर्चा की होती. उन्होंने ये भी कहा कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू की जीत की अधिक संभावनाएं है. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद एनडीए का संख्याबल बढ़ा है