4.9 C
London
Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यलहंगे ने रोकी वंदे भारत एक्सप्रेस, 20 मिनट तक कानपुर में खड़ी...

लहंगे ने रोकी वंदे भारत एक्सप्रेस, 20 मिनट तक कानपुर में खड़ी रही सुपरफास्ट ट्रेन

Published on

कानपुर ,

आमतौर पर आपने सुना होगा कि पटरी पर कोई जानवर आ जाने से ट्रेन रुक गई, या फिर कोई तकनीकी खराबी के चलते गाड़ियां लेट हो गईं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक लहंगे की वजह से देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को रुकना पड़े. जी हां, कानपुर में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ, जब उड़ते-उड़ते एक लहंगा सीधे ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (OHE) में जा फंसा और इस वजह से ट्रेन को रोकना पड़ा.

नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 10:30 बजे पहुंची थी. कुछ देर बाद ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हुई और स्टेशन से करीब एक किलोमीटर आगे शांति नगर क्रॉसिंग पर पहुंची, तो ट्रेन के ड्राइवर ने देखा कि ओएचई लाइन के तारों में कोई कपड़ा फंसा था और वहाँ से धुंआ उठ रहा था. स्थिति को देखते हुए, ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी.

स्टेशन अधीक्षक मौके पर पहुंचे
कंट्रोल रूम को जैसे ही जानकारी मिली, कानपुर सेंट्रल के स्टेशन अधीक्षक अवधेश त्रिवेदी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. रेलवे इलेक्ट्रिक स्टाफ ने देखा कि ओएचई के तारों में एक लहंगा फंसा हुआ था, जो संभवतः किसी घर की छत से उड़कर वहां जा लटका था. शांति नगर क्रॉसिंग के आसपास कई ऊंची इमारतें हैं और वहां रहने वाले लोग अक्सर कपड़े बाहर सूखने के लिए डालते हैं. कयास लगाया जा रहा है कि तेज हवा के कारण लहंगा उड़कर सीधे ट्रेन की ओएचई लाइन में जा फंसा, जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा.

कैसे हटाया गया लहंगा
रेलवे के इलेक्ट्रिक स्टाफ ने तुरंत ओएचई लाइन से लहंगे को निकाला और फिर वायर की स्थिति की जांच की. करीब 20 मिनट तक चली इस प्रक्रिया के बाद जब पूरी तरह से सुनिश्चित कर लिया गया कि कोई और बाधा नहीं है, तब ट्रेन को आगे रवाना किया गया. कानपुर सेंट्रल के सीटीएफ आशुतोष सिंह ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि लाइन में कोई कपड़ा फंसा हुआ है और धुआं उठ रहा है. हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे हटाया. यह कपड़ा हवा के कारण उड़कर तारों में फंसा था, जिसे हटाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

लहंगा बना सोशल मीडिया सेंसेशन
इस अनोखी घटना की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गई. लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये है लहंगे की असली पावर, जो वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेन को भी रोक सकता है. कुछ लोगों ने इसे फिल्मी अंदाज में पेश करते हुए लिखा, “जब यूपी-बिहार में लहंगे का जलवा चलता है, तो ट्रेन भी रुक जाती है. वहीं, कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि रेलवे को ऐसे संभावित खतरों से बचने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए.

Latest articles

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई

भोपाल |श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड ब्रांच में मकर संक्रांति, पोंगल एवं लोहड़ी...

मकर संक्रांति पर दादाजी धाम में होंगे धार्मिक व जनसेवा कार्यक्रम

भोपाल ।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर,...

भोपाल में शुरू हुई जल सुनवाई, सभी 85 वार्डों में सुनी गईं शिकायतें

भोपाल ।भोपाल में मंगलवार को पहली बार शहर के सभी 85 वार्डों में ‘जल...

सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल की मौत पर परिजनों को 1.45 करोड़ का मुआवजा

भोपाल ।भोपाल में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल शिवप्रसाद भिलाला की सड़क दुर्घटना में हुई...

More like this

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...