खंडवा।
राजस्थान में कन्हैयालाल की हत्या के बाद अब मध्य प्रदेश के खंडवा में एक शख्स को नूपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर पाकिस्तान से धमकी मिली हैं। विवादित बयान देने वाली भाजपा नेता नूपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट करने पर खंडवा के एक लॉ स्टूडेंट को वॉट्सऐप पर वॉइस मैसेज में गालियां और धमकियां दी जा रही हैं। इस मामले की शिकायत के बाद खंडवा कोतवाली थाने में हिंदू स्टूडेंट आर्मी संगठन के एक सदस्य की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब खंडवा के एक लॉ स्टूडेंट को पाकिस्तान से धमकी मिली है। युवक ने मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक का उदाहरण देते हुए नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। इसके बाद उसे वॉट्सऐप पर वॉइस मैसेज कर गालियां दी गईं। युवक की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी
कोतवाली पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 26 जुलाई की रात उन्हें अंतर्राष्ट्रीय नंबर (+923232247201) से वाट्सएप पर वाइस मैसेज आए। जिसमें मैसेज करने वाला गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा था। दरअसल, इस धमकी के पीछे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सदस्यों ने नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी। हिंदू स्टूडेंट आर्मी संगठन के अध्यक्ष माधव झा ने बताया कि हमारे एक कार्यकर्ता को पकिस्तान के किसी नंबर से रात में एक कॉल आया, जिसने जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा, ‘आपको और आपके परिवार को जान से ख़त्म कर दिया जाएगा, गला काट दिया जाएगा।’ हिंदू स्टूडेंट आर्मी संगठन के अध्यक्ष माधव झा ने कहा कि हमने पीड़ित के परिवार की सुरक्षा के लिए भी प्रशासन से मांग की हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि ऐसे मामलों को हैंडल करने के लिए अलग से टीम गठित की जाए।
पुलिस कर रही मामले की जांच
खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि एक युवक को पाकिस्तान के किसी नंबर से कॉल आया था। जिसमें धमकी देते हुए कहा गया था कि वह जो हरकत कर रहा, उन्हें बंद कर दे नहीं तो उसके खिलाफ कोई कदम उठाया जाएगा। उसे जान से मारने की धमकी दी गई। कॉल में धमकी के साथ अशोभनीय भाषा का भी उपयोग किया गया था। हम मामले की पूरी जांच कर रहे हैं कि यह कॉल कहां से आया था, उसके वॉट्सएप पर जो मैसेज किए गए हैं, वे कहां से किए गए हैं।