झारखंड।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद झारखंड की सियासत में भूचाल आ गया है। वजह है, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की नाराजगी बिहार चुनाव में जेएमएम को एक भी सीट नहीं दी गई थी, जिससे पार्टी बेहद खफा है। अब मुख्यमंत्री हेमत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि जेएमएम एनडीए के साथ जा सकती है और झारखंड में नई सरकार बन सकती है।
Read Also: श्री धूनीवाले दादाजी की पुण्यतिथि पर रुद्राभिषेक, हवन और भव्य इको–फ्रेंडली भंडारे का आयोजन
बता दें कि 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया था। 81 में से 56 सीटें जीती थीं। जेएमएम 34, कांग्रेस 16, राजद 4 और वाम दल 21 बीजेपी को सिर्फ 20 सीटें मिली थीं। अगर जेएमएम महागठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ आती है तो सिर्फ दो दलों की सीटें ही बहुमत के जादुई आंकड़े 42 से कहीं ऊपर पहुंच जाएंगी। अगर पूरा एनडीए जेएमएम के साथ आता है, तो तस्वीर और मजबूत होगी।
