भेल में कुमाऊं समाज उत्तराखंड ने मनाया हरियाली महोत्सव

भोपाल

कुमाऊं समाज उत्तराखंड भोपाल के सौजन्य से हरियाली महोत्सव श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण बरखेड़ा में मनाया । हरियाली महोत्सव में बच्चों ने हरे रंग के परिधान पहन कर सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं, वहीं मातृ शक्ति द्वारा झूले का आनंद लिया, संगीतमय भजन व चूड़ी, मेहंदी, बिंदी का विशेष कार्यक्रम भी रखा गया । समाज के उपस्थित सैकड़ों सदस्यों द्वारा हरित परिधान धारण कर हरियाली महोत्सव की गरिमा व महत्व को आत्मसात किया, पौधरोपण किया, साथ ही अपने-अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा लगाने का भी संकल्प लिया।

कुमाऊं समाज उत्तराखंड भोपाल के संरक्षक केवल मिश्रा द्वारा मातृशक्ति को हरियाली तीज की बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे निकल चुकी हैं। महिलाओं में नेतृत्व की क्षमता पुरुषों से अधिक होती है। अनादिकाल से महिलाएं समाज की पथ प्रदर्शक रही हैं। समाज के अध्यक्ष सुरेश कर्नाटक ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं ने हमेशा से समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। विश्व में भारतीय नारियों का एक महत्वपूर्ण स्थान है। कार्यक्रम के अंत में श्री केदारेश्वर महादेव जी की महाआरती की गई । इस अवसर पर बड़ी संख्या में कुमाऊं समाज उत्तराखंड भोपाल के सदस्य उपस्थित रहे ।

About bheldn

Check Also

निगम के स्वास्थ्य अमले ने मलेरिया टीम का दल बनाकर घरों का किया सर्वे

भोपाल। निगम के जोन—14 के तहत वार्ड नंबर—56, 57 बरखेडा पठानी क्षेत्र में कर्मचारियों व …