18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeकॉर्पोरेटलोग मायूस, फूट रहा गुस्‍सा... सरकार ने आखिर क्‍यों नहीं बढ़ाई ITR...

लोग मायूस, फूट रहा गुस्‍सा… सरकार ने आखिर क्‍यों नहीं बढ़ाई ITR फाइल करने की डेडलाइन?

Published on

नई दिल्‍ली

पिछले कुछ सालों में एक ट्रेंड देखा गया है। सरकार हर बार इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR) भरने की तारीख बढ़ाती आई है। हालांकि, इस बार उसने ऐसा नहीं किया। इससे कई लोगों को मायूसी हुई। माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर गुस्‍सा भी फूटा। अब सरकार ने इसे लेकर अपना रुख पेश किया है। उसने कारण बताया है कि आखिर क्‍यों इस बार इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने की तारीख नहीं बढ़ाई गई। राजस्‍व सचिव तरुण बजाजने बताया है कि इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने के मामले में सरकार स्थितियों को बहाल करना चाहती है। यही कारण है आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई गई। इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने की समयसीमा 31 जुलाई थी। हालांकि, अब भी टैक्‍सपेयर्स के पास रिटर्न फाइल करने का मौका है। वे पेनाल्‍टी देकर ऐसा कर सकते हैं।

इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग ने बीते कुछ दिनों में जोर पकड़ा था। कई लोगों ने इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट में तकनीकी दिक्‍कतों का हवाला दिया था। हालांकि, सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि डेडलाइन बढ़ाने की उसकी कोई योजना नहीं है। पिछले कुछ समय से वह बार-बार लोगों से समयसीमा के भीतर इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने की अपील कर रही थी। राजस्‍व सचिव तरुण बजाज ने कुछ दिन पहले भी कहा था क‍ि अभी तक अंत‍िम तारीख बढ़ाने पर क‍िसी तरह का व‍िचार नहीं क‍िया गया है। उन्‍होंने यह भी बताया था कि प‍िछले साल अंत‍िम द‍िन 50 लाख र‍िटर्न आए थे। इसे देखते हुए इस बार एक करोड़ आईटीआर के ल‍िए तैयार रहने को कहा गया था।

इंतजार कर रहे लोगों को हाथ लगी मायूसी
यह और बात है कि इतने संकेत मिलने के बावजूद बड़ी संख्‍या में लोग अंतिम दिन का इंतजार देखते रहे। उन्‍हें उम्‍मीद थी कि सरकार इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ा ही देगी। पिछले कई सालों में ऐसा होता भी रहा था। हालांकि, इस बार लोग हाथ मलते रह गए। जो लोग समय से रिटर्न फाइल नहीं कर पाए हैं, अब वे पेनाल्‍टी देकर ही यह काम कर पाएंगे।

पिछले कुछ सालों में बढ़ती रही है डेडलाइन
पिछले कुछ सालों में जब हर बार आईटीआर फाइल करने की तारीख बढ़ चुकी है तो आखिर इस बार ऐसा क्‍यों नहीं किया गया। इसका कारण तरुण बजाज ने बताया है। उन्‍होंने कहा है कि सरकार फाइलिंग में सामान्य स्थिति बहाल करना चाहती है। यही कारण है कि इनकम टैक्‍स रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाने का फैसला किया गया है। बजाज ने आधी रात तक रिटर्न फाइल करने की जद्दोजहद करने वाले टैक्‍सपेयर्स और पेशेवरों की जमकर सराहना की है।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...