भेल भोपाल।
बिहार, झारखंड, पूर्वांचल के भोजपुरी, मगही एवं मैथली भाषी समाज के लोक आस्था का पर्व छठ के दूसरे दिन खड़ना—लोहंडा हर्षोउल्लास से संम्पन हुआ। छठ पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने बताया कि आज के दिन कच्चा चावल की खीर, हाथ का बना मोटी रोटी एवं चना दाल को प्रसाद के रूप में पूर्ण पवित्रता के साथ तैयार कर संध्या काल मे हवन के साथ शुरू छठव्रती श्रद्धालु शुरू करते है। सरस्वती मंदिर छठ घाट की सफाई करके पवित्रता एवं स्वछता के महापर्व छठ पूजनोत्सव की तैयारी की गई है। गुरुवार को शायं 5:30 बजे अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अरघ देकर छठव्रती श्रद्धालु छठ मैया की उपासना करेंगे।