5.4 C
London
Wednesday, December 24, 2025
Homeराज्यप्रवीण हत्याकांड: क्या खतरे में है कर्नाटक के CM बोम्मई की कुर्सी?

प्रवीण हत्याकांड: क्या खतरे में है कर्नाटक के CM बोम्मई की कुर्सी?

Published on

बेंगलुरू

कर्नाटक में बीते कई दिनों से सियासी हलचल तेज है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को लेकर तमाम आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनसे राज्य नहीं संभल रहा है। युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद से बोम्मई का विरोध बढ़ गया है। पार्टी में उथल-पुथल जारी है। इसी बीच बीजेपी के मुख्य चुनाव रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बेंगलुरु का दौरा कर रहे हैं। वह बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग करके अशांत खेमे को शांत करेंगे। इस बीच एक खेमे में चर्चा है कि बोम्मई की कुर्सी जा सकती है।अमित शाह बुधवार को एक होटल में संकल्प से सिद्दी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के तीसरे संस्करण में उद्योगपतियों के एक वर्ग को संबोधित करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हिस्सा लेंगे।

बाहरी बनाम मूल बीजेपी का मुद्दा
शाह के दौरे को लेकर देर शाम तक अनिश्चितता बनी रही क्योंकि ऐसी खबरें थीं कि यह वर्चुअल मीटिंग होगी। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल कुमार सुराणा ने कहा, ‘हम शाह के यात्रा कार्यक्रम के ब्योरे का इंतजार कर रहे हैं।’ बीजेपी में इन दिनों अशांति मची है। मुद्दा बाहरी बनाम मूल बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष का है। शाह की वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात मिलने और संकट से निपटने के तरीके के बारे में उनका मार्गदर्शन करने की भी उम्मीद है।

आहत भावनाओं को शांत करेंगे अमित शाह?
भाजपा के राज्य महासचिव एन रविकुमार ने कहा कि प्रवीण नेत्तारू की हत्या के बाद, कैडर और वरिष्ठ पदाधिकारियों के एक वर्ग ने अपना इस्तीफा देकर सरकार और पार्टी के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा, ‘हालांकि कुछ हद तक कार्यकर्ताओं के एक वर्ग में नाराजगी है, उन्हें शांत किया जा रहा है और जिन लोगों ने इस्तीफा दिया है, उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। शाह की यात्रा से उनकी आहत भावनाओं को शांत करने की उम्मीद है।’

‘कांग्रेस और जेडीएस से आए, ले रहे मजे’
शाह को जिस मुख्य मुद्दे को संबोधित करना है वह पार्टी में अशांति को लेकर है। कई लोगों को लगता है कि उनकी अपनी सरकार उनकी रक्षा करने में विफल रही है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव सांसद रेणुकाचार्य, ने पहले शिकायत की थी कि कुछ मंत्री, खासकर जो कांग्रेस और जेडीएस से आए हैं, वे विधायकों के फोन भी नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि नवीनतम घटनाक्रम मन में निराशा की अभिव्यक्ति है।

रेणुकाचार्य ने कहा कि कैडर इस बात से नाराज हैं कि जो लोग 2019 में कांग्रेस और जेडीएस से अलग हो गए, वे मंत्री पद से पुरस्कृत होने के बाद अपने काम के प्रति उदासीन रहे हैं और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में पार्टी के हितों की रक्षा करने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जो लोग सुविधा के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं, वे सभी विशेषाधिकारों का आनंद ले रहे हैं जबकि मूल कैडर को कच्चा सौदा दिया जा रहा है। पार्टी के वफादार कब तक इस तरह के अन्याय को सह सकते हैं? अब, बात सिर से ऊपर आ गई है।’

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी

इटारसी।मध्यप्रदेश की इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से...

12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान...

आबेदुल्लागंज के युवाओं को मिला तकनीकी प्रशिक्षण, बनी स्थानीय कृषि तकनीशियन टीम

आबेदुल्लागंज।आबेदुल्लागंज क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए राहत का एक...