साक्षी मलिक बनीं दंगल की मलिका, स्टार पहलवान ने 62 kg में जीता सोना

बर्मिंघम,

भारत की स्टार महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इतिहास रचा। उन्होंने महिलाओं की 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारतीय पहलवान ने कनाडा की एना गोडिनेज को एकतरफा से हराते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला गोल्ड जीता, जबकि यह इस महाकुंभ में भारत का कुल 8वां गोल्ड है। रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता ने इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 और 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस बार उन्होंने अपने मेडल का रंग बदला और इस तरह अब उनके नाम इस खेल में 3 मेडल हो गए हैं।

बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड
बजरंग पूनिया ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया है. पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भारवर्ग के फाइनल में बजरंग पूनिया ने कनाडा के एल. मैकलीन को 9-2 मात दी है. पहले हाफ में बजरंग ने चार अंक लिए. फिर दूसरे हाफ में मैकलीन ने दो प्वाइंट लेकर वापसी की कोशिश की लेकिन बजरंग ने और कोई मौका नहीं दिया.

About bheldn

Check Also

एक ही दिन में तीन बार हारी टीम इंडिया, 8 दिसंबर बना भारतीय क्रिकेट का ब्लैक संडे

25 जून 1983, 24 सितंबर 2007, 2 अप्रैल 2011, 29 जून 2024… भारतीय क्रिकेट इतिहास …