0.2 C
London
Thursday, January 1, 2026
Homeखेलकॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सुरक्षा में भारी चूक, मुकाबले रोककर खाली कराया...

कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सुरक्षा में भारी चूक, मुकाबले रोककर खाली कराया गया रेसलिंग स्टेडियम

Published on

बर्मिंघम

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज से रेलसिंग यानी कुश्ती के मुकाबले शुरू हो गए हैं। मुकाबला शुरू होने के साथ ही बड़ी चूक भी सामने आए है। कोवेंट्री स्टेडियम एंड एरिना में हो रहे हैं। मुकाबले शुरू होने के कुछ समय बाद ही स्टेडियम की छत से स्पीकर गिर गया। यह भारत के रेसलर दीपक पूनिया का मुकाबला समाप्त होने के कुछ पल बाद ही गिरा। जिसके बाद कुश्ती के मुकाबले रोक दिए गए।

खाली कराया गया एरिना
स्पीकर मैच चेयरमैन के पास ही आकर गिरा। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी। घटना के बाद पूरे एरिना को खाली कराया गया। इसके बाद आयोजकों ने एरिया की एक बार फिर पूरी जांच की। जिसके बाद भारतीय समय अनुसार शाम 6 बजे से दोबारा रेसलिंग के मुकाबले शुरू हो पाए। इस घटना के होने से पहले बजरंग पूनिया भी अपने मुकाबले जीत चुके थे।

बजरंग को आसान जीत
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को 65 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में दो मिनट से भी कम समय लगा। उन्होंने शुरूआती दौर में नौराऊ के लोवे बिंघम को गिराकर आसान जीत दर्ज की। गत चैम्पियन बजरंग ने एक मिनट अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने में लिया और फिर ‘जकड़ने’ की स्थिति से अचानक बिघंम को पटक कर मुकाबला खत्म कर दिया। बिंघम को इस अचानक से हुए दांव का पता नहीं चला और भारतीय पहलवान आसानी से जीत गया। अब बजरंग का सामना मॉरिशस के जीन गायलियाने जोरिस बांडोऊ के सामने होंगे।

दीपक पूनिया भी जीते
86 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के दीपक पूनिया ने भी जीत हासिल की है। उन्होंने इंग्लैंड के मैथ्यू ऑक्सेनहैम को राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में टेक्निकल सूपेरियारिटी से मात दी।

Latest articles

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक 7 जनवरी को

भोपाल।राजधानी भोपाल में गणतंत्र दिवस समारोह-2026 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह की...

जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

भोपाल।सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत...

प्रदेश में 4,767 आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर से

भोपाल ।महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों की बाल विकास परियोजनाओं...

इंदौर की घटना के बाद भोपाल नगर निगम अलर्ट दूषित पानी की आशंका पर जांच के आदेश

भोपाल।इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से अब तक 9 लोगों की...

More like this