महिला को धक्का, भद्दी गालियां…Noida के BJP Leader क्या सत्ता के नशे में इज्जत भूल गए?

नोएडा

यूपी के नोएडा जिले में एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोपी बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी अब अपने घर से फरार हैं। बीजेपी के किसान मोर्चा के नेता होने का दावा करने वाले श्रीकांत पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सोसाइटी की एक महिला के साथ मारपीट, अभद्रता और गाली-गलौच की।

इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। नोएडा में हुई इस घटना के बाद श्रीकांत त्यागी के घर पर पुलिस की छापेमारी हुई है। नोएडा में श्रीकांत के फ्लैट और सोसाइटी में छापेमारी के बाद उनकी कई गाड़ियों को क्रेन से उठाकर थाने भेज दिया गया है। वहीं गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमों को लगाया गया है।

नोएडा में हुई इस कार्रवाई के बीच बीजेपी ने श्रीकांत से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है। बीजेपी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा है कि श्रीकांत त्यागी नाम का कोई भी शख्स कभी बीजेपी के किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति का हिस्सा नहीं था।

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …